5 साल की जकिया हयात ने रोशन किया शहर का नाम, देश भर से मिल रही बधाईया, जानिए कैसे..

देश मे ऐसे कई बच्चे होते है जो बचपन से अपन देश का नाम रोशन करते है। ऐसे ही एक मेरठ की रहने वाली मु’स्लि’म समुदाय की बेटी जकिया हयात ने अपने जिले का नाम रोशन कर रही है। वह मेरठ के थाना मुं’डाली क्षेत्र अजराड़ा से स्वर्गीय मास्टर मोहम्मद

अ’सलम की पोति म’शकूर हयात की बेटी या फिर इस बात को कहिए गूगल गर्ल के नाम से जाने जाने वाली 5 साल कीबच्ची को जिला में तैनात एर्स ओ सुभा ष सिंह ने साइकिल गिफ्ट की है। आपको बताते चले कि मश्किर हयात की बेटी पैदाइशी जनरल नॉलेज रखती है

या फिर यू कहिए कि जकिया हयात को गॉड गिफ्ट मिला है। उनके पिता अध्यापक है। जकिया हयात अपने दादा के नक्शे कदम पर चल रही है। फर्क इतना है कि मास्टर जी किताबो से पढ़े है जबकि जकिया अपनी माँ में रहकर ही सब कुछ सिख गई है।

बच्ची के माता और पिता को अपने बेटी पर फख्र हैउनका कहना है कि वह आगर चलकर देश के भविष्य और जनता में शिक्षा को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्प दिखाई दे रही है।आपको बता दे कि जकिया जिसकी उम्र अभी लगभव 5 साल 8 माह है।

साप्ताहिक पौधा रोपण दिवस के रूप में इशारा करती है। जो स्वच्छ और स्वस्थ थीम को बताती है। आपजो बताते है कि जकिया हयात ग्रीन इहा इस्माइल क्लब की सदस्य है।जकिया के इस काम को काफी ज्यादा सराहा जा रहा है।

Leave a Comment