माँ का दिल तोड़ गए आर्यन! कम से कम 3 दिन और जेल में रहेंगे शाहरुख के बेटे आर्यन खान,ये है वजह

मुम्बई क्रूज ड्र’ग्स पार्टी के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ज’मानत या’चिका खारि’ज कर दी गई है । आज तक मीडिया न्यूज़ एजेंसी के अनुसार आर्यन खान को कम से कम तीन दिन तक ओर जे’ल में रहना पड़ सकता है । शुक्रवार को एन[सीबी ने इस मामले में एक पें’च फं’सा दिया है, जिसकी वजह से उन्हें जमा’नत नही मि’ल पाई है ।

अब अगले सप्ताह सेशन कोर्ट में उसकी जमानत को लेकर सुनवा’ई हो सकती है ।आर्यन खान स’मेत सभी 8 आ’रोपि’यों को ज’मानत पर सुनवाई हुई थी । इसमें सभी आरो’पियों को जमा’नत नही मिली और उन सभी आ’र्थर रोड जे’ल में भेज दिया गया है । कोर्ट में एनसीबी के वकी’लों की जि’रह और दली’लें सुनने के बाद ‘ने उन सब’की जमान’त या’चिकाओं को।खारि’ज कर दिया है ।

aaaryan khan bail court

जानकारी के अनुसार अब आर्यन खान के व’कील को इस पूरे ममलड में से’शन को’र्ट में अपील करनी होगी । लेकिन शनिवार और रविवार को को’र्ट में अव’काश रहेगा। लि’हाजा अब जो भी कार्य’वाही इस मामले में हो सकती है वो सोमवार को होगी । इससे पहले आजतक से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान के वकील शुक्रवार को पांच बजे सेश’न को’र्ट पहुँच गए थी ।

लेकिन जमानत या’चिका दाखि’ल हो पाई या नही ये अभी तक पता नही चल पाया है ।अब अगर आर्यन खान की तरफ आए शुक्रवार को ज’मानत याचि’का दाखि’ल ही न’ही हो सकी तो सोमवारको उस पर सुन’वाई कैसे मुमकिन है ।

aaaryan khan bail court

यानी मतलब साफ है कि अगर सेश’न को’र्ट में शुक्रवार को आर्यन की ज’मानत या’चिका की अ’र्जी न’ही लगाई गई है कि आर्यन खान की बेल ए’प्लिकेशन सोम’वार को होगी । ऐसे में आर्यन की ज’मानत याचि’का पर मंगलवार को से’शन को’र्ट में सु’नवा’ई हो सकती है ।

Leave a Comment