तीसरी बार शादी करने का रहे हैं आमिर खान? इस्लाम की खातिर बॉलीवुड छोड़ने वाली एक्ट्रेस का नाम ….

बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय भी बने हुए है । कुछ दिनों पहले ही खबरआई थी कि आमिर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ तीसरी बार ब्याह रचाने भी वाले है । कहा गया था कि फ़िल्म लाल सिंह चड्डा के बाद आमिर अपनी शादी का एलान भी करेंगे।

आमिर खान अपनी फिल्मो के अलावा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते है । उन्होंने पहले रीना दत्त से शादी भी की थी। इसके बाद डायरेक्टर किरण राव के संग बंधन में भी बंधे है। इसके बाद 3जुलाई को किरण और आमिर नेअपने तलाक का एलन भी किया था।

aamir khan third wedding news 2021

इसके बाद दोनों के त’लाक का इल्जाम एक्ट्रेज़ फातिमा सना शेख पर मढ़ा भी गया था।फातिमा सना शेख ने अपने आमिर खान को डेटा करने की अफवाह पर अपनारिएक्शन भी दिया था। इन दोनों के नाम को फ़िल्म दंगल के बाद से जोड़ा भी जा रहा है। फातिमा ने इस बारे में कहा था कि अजनबी जिसमें मैं

कभी नही मिली हूं। वह मेरे बारे में भी लिख रहे है। उन्हें पता भी नहीं है। जो लोग उनका लिखा पढ़ते है उन्हें लगता है कि मैं एक अच्छी इंसान हूं। मुझसे पूछो मैं तुम्हे सही जवाब भी दूंगी। इससे मुझे दिक्कत भी होती है। क्योकि मैं इस बारे में नही चाहती हूं कि’

aamir khan third wedding news 2021

वह मेरे बारे में ग’लत भो सोचे।अगर आमिर खान की दूसरी शादी के बारे में बात करे तो उनकी शादी किरण राव से साल 2001 में मुलाकात भी हुई। इसके बाद 2002 में त’लाक भी हो गया था।

Leave a Comment