जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं एजाज यूनुस खान पटेल, जीते हैं आलिशान जिंदगी

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ़ मुम्बई तटेस्ट में एक पारी के दौरान 10 विकेट लेकर तह’ल’का मचा दिया है। एजाज पटेल ने टीम इंडिया के खि’लाफ पहलीं पारी में 119 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए है।आपको बता दे कि cricbuzz. com के मुताबिक एजाज पटेल की नेटवर्थ $1 Million से लगभग $5 Million है।

एजाज बाए हाथ के स्पिनर है जो सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते है। उनका जन्म मुंबई में हुआ। उन्होंने अभी तक अपने करियर में केवल 11 टेस्ट खेले है जिसमे उन्होंने 43 विकेट हासिल किए है। हालाँकि उन्होंने वनडे में पर्दापण नहीं किया है लेकिन टी 20 में 7 मैचों में 5 से कम इकोनॉमी में 11 विकेट हासिल किए है जो बहुत अच्छा माना जाता है।

ajaz patel
ajaz patel

उन्होंने पा’कि’स्ता’न के खिलाफ भी अपने टेस्ट डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। इससे पहले इस उपलब्धि को इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले को यह हासिल हुआ था। एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की।

आपको बता दे, मुंबई में जन्मे एजाज़ पटेल को यकीन नहीं हो रहा हैं कि अपने जन्मदिन से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। उन्होंने 45 साल में रिकार्ड बनाने के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अल्लाह का शुक्रिया अदा करते है जो उनके इतनी बड़ी उपलब्धि मिली। उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था।

ajaz patel 10 wickets
ajaz patel 10 wickets

उन्होंने मैच के तीसरे दिन पहलीं पारी में 263 रनों से आगे चल रही भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेटी पर 276रन पर घोषित की। इसमें कप्तान विराट कोहली सिर्फ 36 रन ही बना सके। आखिर में अक्षर पटेल ने टी 20 पारी को खेलते हुए महज 26 गेंदो में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

पहलीं पारी में सभी 10 विकेट चटकने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट जबकि रविन्द्र ने 3 विकेट हासिल किए।540 रनों के जवाब में कीवी टीम मात्र 167 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 372 रन से जीत लिया।

ajaz patel new zealand cricketer
ajaz patel new zealand cricketer

सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड की ओर से डेरियल मिचेल ने बनाए उन्होंने 60 रन बनाए जबकि निकोलस ने 100 से गेंद खेलकर थोड़ा बहुत संघर्ष दिखाया। हलाकि गेंदबाजी परियो में एजाज पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया था

Leave a Comment