भारतिय क्रिकेट के इतिहाज़ में कई ऐसे क्रिकेटर भाइयो की जोड़ी है जिन्होंने टीम को अच्छा प्रदर्शन भी दिया है। जिन्होंने अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपने जलवे को भी दिखाया है। पठान ब्रदर्स:- पठान ब्रदर्स में छोटे भाई इरफान ने साल 2003 में अपना अंतरास्ट्रीय मैच डेब्यू भी किया था। वो भारत के
सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी माने जाते है। इरफान के नाम 120 वनडे मैच में 173विकेट और 29 टेस्ट में 100 विकेट भी दर्ज है।।वह दोनो ही फॉर्मेट में ढाई हाजर से भी अधिक रन बना चुके है। जबकि बड़े भाई यूसुफ पठान का डेब्यु साल 2007 में हुआ है। यूसुफ पठान भी क्रिकेट के शानदार

खिलाड़ी माने जाते है। उनके नाम वनडे और टी 20 में एक हजार सेअधिक रनऔर लगभग 50 विकेट भी दर्ज है। इन दोनों भाइयो ने अपने करियर में टीम को जीत भी दिलाई है। भारतीय टीम में यह मुस्लिम जोड़ी पहली नही है बल्कि
उनसे पहले भी एक मुस्लिम क्रिकेटर ब्रदर्स की जोड़ीटीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुकी है।यह जोड़ी अली ब्रदर्स की जोड़ी है।नजीर अली और वजीर अली की जोड़ी उस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा बनी है जब टीम इंडिया ने

1932 में इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज को खेला था। नजीर अली ने 2 और वजीर अली ने 7 मैच खेले है। इन दोनों भाइयों के नाम घरेलू क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन और 200 से ज्यादा विकट भी दर्ज है ।