आमिश अहमद बेग को उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका से मिली दो करोड़ की स्कॉलरशिप

देश मे अब मुस्लिम समाज के छात्र और छात्राएं भी देश का नाम रोशन क र रहे है। हाल ही के लखनऊ के रहने वाले आमिश बेग ने अमेरिका के प्रतिष्ठित डार्टमाउथ कॉलेज से तकरीबन दो करोड़ रूपए की स्कॉलरशिप मिली है।

जनकरी के मुताबिक बता दे कि डार्टमाउथ कॉलेज को आइवी लीग युनिवेर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। अब इस प्रतिष्ठित संस्थान से उच्च शिक्षा को प्राप्त करने वाले आमिश बेग को2,68,000 अमेरिका डॉलर की स्कॉलरशिप मिली है।

आमीश की इस कामयाबी से न सिर्फ लखनऊ के नाम बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी मशहूर हुआ है। उन्होंने अपने देश और समाज का नाम भी रोशन किया है। आमिश इस महिनी से शुरू होने जा रहे 12 बी बोर्ड परीक्षा के शामिल हो रहे है।

इस अवसर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुएCMS गोमती नगर की प्रिंसिपलआभा अभ्यंत ने कहा है कि आमीश हमारे स्कूल का बहुत ही ज्यादा मेहनती और होनहार छात्र है। उन्होजे CMS का नाम रोशन किया है। उन्होंने बतौया है कि आमिश ने कुछ साल पहले IIT गुवाहाटी में आयोजित

इंटरनेशनल टेक फेस्ट में विश्व के कई देशों के छात्रों के बीच अप ने बुलंदी के परचम को लहराया था। इस स्कूल के कई शिक्षकों ने आमीश को बधाई देते हुए कहा है कि यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है कि आमीश ने नाम रोशन किया है।

Leave a Comment