कहते है ना यदि आप कड़ी मेहनत करते है तो उसका आज नही तो कल इनाम जरूर मिलता है । आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर ये कहावत सही बैठती है । रेड्डी को उनकी मेहनत का बड़ा ईनाम साल 2019 में मिला है । वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्रप्रदेश राज्य के सीएम जगन मोहन रेड्डी आजकल भारतीय मीडिया में लगातार सुर्ख़ियो में बने हुए है ।पहले तो उन्होंने आम चुनाव में सभी को चौकाते हुए राज्य की अधिकतर लोकसभा सीटें अपने नाम की फिर विधानसभा चुनाव के परिणाम अपने पक्ष में कर ये साबित कर दिया कि वही राज्य के सबसे चहेते नेता है ।
आंध्र प्रदेश के नए सीएम जगन मोहन रेड्डी का एक और फैसला देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है । उन्होंने राज्य में 5 उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया ,देश मे ऐसा करने वाले वह पहले सीएम बन गए है । उन्होंने राज्य में 5 उपमुख्यमंत्री को नियुक्त किया है जिसमें अनुसूचित जाति , जनजाति ब,पिछड़ा वर्ग , मुस्लिम और कापू समुदाय से एक एक मुख्यमंत्री को जगह दी गई है ।
उनका यह फैसला काफी चौकाने वाला था ,क्योंकि देश का पहला आंध्रप्रदेश ऐसा राज्य है जिसमें ऐसा प्रयोग हुआ है। रेड्डी ने इसी सप्ताह इसका ऐलान किया है । मुख्यमंत्री के कैम्प ऑफिस में राज्य के सीएम नए विधायकों संग बैठक ले रहे थे ,उसी में यह फैसला हुआ है । उन्होंने कहा कि वह सभी फैसले अपने विधायकों से मिलकर ही लेंगे पऔर उनकी भावनाओं का भी ख़याल रखेंगे ।
जगन मोहन रेड्डी के इस ऐतिहासिक फैसले से उनके कई विधायक खुश नज़र आए , उनके एक विधायक ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि जगन मोहन रेड्डी आंध्र के सबसे अच्छे सीएम साबित होंगे । बता दे , रेड्डी ने इस बैठक में ऐलान किया कि वह अगले कैबिनेट बदलाव ढाई साल बाद करेंगे । जगन ने कहा कि उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि वह राज्य के तमाम लोगों की समस्याएं को हल करें ।
उन्होंने ये भी कहा कि लोगों की निगाहें सरकार पर पूरी तरह से टिकी हुई है इसलिए वह जनता कि समस्याओं को सुने । उन्होंने ये भी कहा कि पिछली सरकार और इस सरकार के मध्य अंतर को जनता को दिखाना जरूरी है । बता दे , आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य की 175 में से 151 सीटें जीती थी । इस चुनाव वे पूर्व आंध्र सीएम नायडू की तेलगु देशम पार्टी को 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था ।