गुजरात में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। इस चुनाव को लेकर ओवैसी भी गुजरात दौर पर जा रहे है। बता दे, AIMIM पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गुजरात में एंट्री से सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
ओवैसी बीती रात गुजरात पहुंचे और उन्होंने मिडिया को दिए एक बयान में कहा है कि आल इंडिया मुस्लिम एतेहादुल मुस्लेमीन गुजरात में भारतीय जन जातीय पार्टी के साथ गठबन्धन में नगर निगम के चुनाव लडेगी।सूरत में मीडिया से संबोधित करते हुए कहा है कि ओवैसी ने बताया है कि वो रविवार को दो जनसभाएं को संबोधित करेंगे। एक तो भरूच मे ओर एक अहमदाबाद में।उन्होंने कहा है कि मैं भरूच जा रहा हूं।

मैं दिन में वहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद हमारा यहां भारतीय जनजतिय पार्टी के साथ गठबन्धन है। अहमदाबाद में शाम को एक सार्वजनिक बैठक भी होगी।
इस बयान के बाद AIMIIM सुप्रीमो ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में नगर निगम के चुनाव लड़ रही है उम्मीद है कि वो वहा से अपना परचम बुलंद कर के निकले। उन्होंने कहा है की उम्मीद है कि लोग हमें प्यार से नवाजे।बता दे की गुजरात में 6 शहरों में नगर निकाय के चुनाव होना है। जो 21 फ़रवरी को होने वाले है। यह चुनाव अहमदाबाद,सूरत, राजकोट, बड़ोदरा, जामनगर औरभावनगर भी शमिल है।

इसके अलावा जबकि 81 नगरपालिकाओं ,31 जन पंचायत और 231 तालुका पंचायती को लिए 28 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे। देश के अलग अलग शहरों में नगर निगम के चुनाव हो रहे है, कुछ शहरों में तो हो गए है और अभी कुछ शहरों में बाकी है।