यूपी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे राजनीति के गलियारों में कई राजनीतिक दृश्य भी बदलते हुए नजर आ रहे है।हैदराबाद के सांसद अससुद्दीन औवेसी ने बीते दिनी ही कहा है कि वह अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की शर्त भी उन्होंने रखी है।
Aimim पार्टी वर्तमान में ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली भागीदारी संकल्प मोर्चा के भी हिस्सा है। जिसमे भारतीय वंचित समाजवादी पार्टी, भारतीय समाज मानव पार्टी, जनता क्रांति पार्टी और उदयपार्टी जैसे दल शामिल भी है। बता दे कि बीते दिनों ही Aimim पार्टी के

उत्तरप्रदेश इकाई के प्रमुख ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि अगर सपा किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए सहमत है तो वह अखिलेश यादव की पार्टी के साथ गठबंधनके लिए भी तैयार है।इसके बाद Aimim पार्टी के प्रवक्ता शौकत अली ने इस बात को भी कहा है कि ओवैसी अगस्त में
उत्तरप्रदेश के भी दौरा करने वाले है।बताते चले कि ओवैसी ने इस महीने की शुरआत में बहराइच औरउत्तरप्रदेश केअन्य क्षेत्रो का भीदौरा किया और राज्य के लिए नए पार्टी कार्यलय का उदघाटन भी किया है। शौकत अली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अगर

भारतीय जनता पार्टी को रोकना है तो भागीदारी मोर्चा को सपा और बहुजनसमाजपार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ना होगा। उंसके अलावा उन्होंने कहा है कि आमआदमी पार्टी का उत्तरप्रदेश में कोई भी आधार भी नही है।