बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है । असद उद्दीन ओवैसी ने लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई की है । वह अक्सर युवाओं को तालीम हासिल करने पे जोर देते है । ओवैसी एजुकेशन से सम्बंधित यूनिवर्सिटी ,स्कूल अपने संसदीय एरिये में चलाते रहे है । बता दे , ओवैसी के परिवार सुल्तान सलाहु द्दीन ओवैसी ट्रस्ट भी चलाता है जिसके चैयरमैन उनके छोटे भाई और चंदयंगुट्टा से विधायक अकबर उद्दीन ओवैसी संभालते है । ओवैसी के परिवार अक्सर अपनी स्पीचो में युवाओं को पढ़ाई करने की कहते है ।
एक बार फिर ओवैसी ने हैदराबाद के एक जलसे में युवाओं को नया संदेश दिया है । ओवैसी के इस संदेश की जमकर तारीफ भी हो रही है । ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि अब मुसलमानों को अच्छे वकीलों की जरूरत है । ओवैसी ने कहा कि मुस्लि मों के बच्चे ज्यादा से ज्यादा कानून की पढ़ाई करें । उनके माता पिता भी अपने बेटों को वकील बनाए क्योंकि मुसलमानों को आने वाले वक्त में अच्छे वकीलों की जरूरत है । ओवैसी ने कहा कि मुसलमान और हिंदुस्तान को आज पढ़े लिखे वकीलों की जरूरत है ।

उन जैसे वकीलों की नही जो नॉटेरी करते हो बल्कि उनकी जरूरत है जो संविधान में महारत हासिल करता हु , उसे जानता हो ,समझता हो ।ओवैसी ने आगे कहा कि मुस्लिमों को ऐसे वकीलों की जरूरत है जो मुस्लिम पर्सनल बोर्ड को समझता को , कानून की बारीक जानकारी के साथ साथ इस्लाम की बारीक जानकारी भी रखता हो । आज मुसलमानों को ऐसे ही काबिल वकील की जरूरत है । ओवैसी ने अपना उदाहरण देते हुए स्पीच में कहा कि मैं वकील हो लेकिन मुझे प्रैक्टिस के लिए समय ही नही मिल पाता है ।
ओवैसी ने कहा कि हमे जो इज़्ज़त दी है उसे अल्लाह ने अता फरमाई है । उन्होंने कहा कि तबरेज़ के लिए आप सभी दुआ करो और बाख़बर रहो और ख़ौ फ़ को पास आने मत दो । AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद बेरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम ये आने वाले समय मे देखेंगे कि कैसे पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करते है या नही । ओवैसी कहते है हम तो चाहते है कि हिंदुस्तान पूरे विश्व मे सबसे आगे खड़ा हो , हम तो चाइना को पीछे छोड़ दें चाहते है । ओवैसी ने अपनी तक़रीर में ये भी कहा कि मुसलमानों को अपनी जमात को मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए ।

बता दे , ओवैसी के परिवार का हैदराबाद की लोकसभा सीट पर पिछले 5 दशकों से कब्जा है । उनका राजीनीतिक परिवार ही ओवैसी को राजीनीति में ले आया । आज बैरिस्टर ओवैसी के पास उनकी पार्टी AIMiM की कमान है । वह अपने बुजुर्गों का भी शुक्रिया अदा करते है कि उन्होंने उन्हें ,पा र्टी और कौ म के लोगों पर जम कर मेहनत की । ओवैसी ने अपनी स्पीच में बबीजेपी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह तेलंगना में सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है ।
यह इंशालल्लाह ख़्वाब ही रहेगा । ओवैसी ने कहा कि पी ए म केवल जुबानी बात ही करते है । आज अल्पसंख्यक को की स्थिति पूरा देश देख रहा है ।अब तो बात यूएन तक पहुँच चुकी है । बता दे , बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद है । और वह AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है । ओवैसी की पार्टी ने लोकसभा 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र के औरंगबाद की भी सीट जीती थी । बता दे , ओवैसी की पार्टी के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज़ जलील है। वह २०१४ तक टीवी रिपोर्टर थे , लेकिन उन्होंने अपने एक दोस्त के कहने पर राजनीती में आने का फैसला किया।
Barrister Asaduddin Owaisi live from the protest meeting against mob lynching at Teegal Kunta, Hyderabad https://t.co/S1iB9IVeJX
— AIMIM Official (@aimim_national) July 5, 2019
वह औरगांबाद की ही एक विधानसभा सीट से विधायक चुके गए। जनता के कहने पर उनकीपार्टी ने उन्हें २०१९ लोकसभा चुनाव के महज 28 दिन पहले मैदान में उतारा। ओवैसी की पार्टी के हैदराबाद में भी 7 विधायक है जबकि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के 1 विधायक( वारिस पठान ) है । ओवैसी की पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है । ओवैसी ने हाल ही मैं यूपी , बिहार , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी बयान दिया था । ओवैसी की पार्टी आने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकती है।