जब वर्ल्ड कप में आसिफ अली ने जड़े थे 19 गेंद पर 7 छक्के, बेन स्टोक्स बोले- नाम याद रखना, पठान भी हुए मुरीद

आसिफ अली का नाम कल हुए मैदान के मैच में ही नही बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटरों के जुबान पर लगा हुआ है। इसकी वजह टी 20 वर्ल्ड कप में उनका कमल का प्रदर्शन है। उन्हें देखजर यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान को एक सुपर फिनिशर मिल गया है। पाकिस्तान का टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार

प्रदर्शन भी जारी है । इसने सुपर 12 के चरण के अपने तीसरे मुकबके में बीते दिनों ही अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में आसिफ अली ने कमाल का प्रदर्शन भी किया है। जिसके बाद उनकी तारीफ भारत, बांग्लादेश, इंगलेंड समेट दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी भी कर रहे है।

asif ali

पाकिस्तान को अंतिम 2 ओवर में 24 रनों की जरूरत थी। अफगानिस्तान के गेंदबाजो के सामने यह मुश्किल नजर आने लगा था क्योंकि पाकिस्तान की आधी टीम भी पैवेलियन लौट चुकी थी।इस पारी के 19 वे ओवर के लिए अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने गेंद करीम जनत को थमाई।

आसिफ अली स्ट्राइक पर थे उन्होंने अपनी पहली ही गेंद को लांग ऑफ के ऊपर छक्के के लि भेज दिया। इसके बाद अगली गेंद पर कोई भी रन नही बना। ऐसा लगने लगा कि अफगानिस्तान अब भी मैच में बना हुआ है लेकिन आसिफ कुछ और ही सोच रहे थे। उन्होंने तीसरी गेंद पर डीप मिड विकेट से ऊपर चक्का भी जड़ा।

asif ali

वही आसिफ की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लिखा है कि नाम याद कर लीजिए। वही भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा है कि आसिफ अली ने शानदार प्रतिभा भी दिखाई है।

Leave a Comment