ये मुस्लिम शख्स बना बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा, पेंटिंंग बेचकर कर रहा गरीबों की मदद, जानिए

को’रोना महा’मा’री के चलते हुए पूरी दुनिया जीवित रहने के लिए हर तरह के इतिहातो को बरत रही है । वही अगर भारत की बात करे तो को’रो’ना के बढ़’ते मामलो तेजी से बढ़ रहे है। इन सबके बीच बिहा’र के हालात को’रो’ना के साथ साथ बा’ढ़ जैसे हाला’तो से भी जूझ रहा है। बिहार में बाढ़ प्र’भ’वित जिलों के लोग अपना घर छोड़ने और सड़क पर रहने के लिए मजबूर हो रहे है।

ऐसे में देशभर से लोग आगे बढ़कर बिहारवासियों की मदद कररहे है। इस कड़ी में आसिफ कमल फाउंडेशन और अल्तुराश आर्ट ने बा’ढ़ प्र’भा’वि’त क्षेत्र के लिए एक कला एग्जिबिशन का आयोजन भी किया है। जो 15 अगस्त से ही 60 दिनों के लिए देश और विदेश में कला प्रेमियों के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए की कुल राशि के मूल्य की कला और कलाकृतियों बेचकर 10 फीसदी हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करेगी।

asif kamal

जिससे बिहारवासियों की हालात सुधरेंगे। ये प्रदर्शनी60 दिनों के लिएऑनलाइन और दिल्ली के साकेत के डीएलएफ मॉल में वास्तविक रूप में मौजूद रहेगी।आसिफ कमाल का कहना है कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत मे स्वस्थऔर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना है। वही अब हमारी संस्था कोवि’ड 19 और बिहार बा’ढ़ के समय लोगों की हर मदद कर रहे है।

आसिफ पेशे से कला पारखी और कला विशेषज्ञ है। देश के कला और संस्क्रति को अंतरराष्ट्रीय मंचतक ले जाना और उनको प्रमोट करना इनका मुख्य काम है।

asif kamal

आसिफ देश विदे’शों के अनेकों कला संग्रहालय और आर्ट गैलरीज के साथ काम करते है। आसिफ दिल्ली में रहते है और उनका कारोबार अल्तुराश ग्रुप दुबई में स्थित है।

https://www.instagram.com/p/CEBVZ41j0yt/

बता दे कि आसिफ कमल की संस्था ने को’रो’ना के बीच भी प्रवासियों मजदूर को उनके घर तक पहुचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की थी साथ ही उनके लिए राशन,आर्थिक व्यवस्था भी की गई थी।

Leave a Comment