Kashmir की आयशा अजीज बनी सबसे कम उम्र की पायलेट, बोली- अगर पैगम्बर की बीवी हज़रत आयशा …

आज के दौर में मु’स्लि’म महिला अपना इतिहास रच रही है। वर्ली के रहने वाले महज 16 साल की आयशा अजीज सबसे कम उम्र की पायलट भी बनी है। उन्हें 2011 में स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस भी मिला था। वर्ली के एक बिजनेस मैन की बेटी आयशा अजीज ने अपने सपनो

को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी की है। उन्होंने पहलीं बार अपने माता और पिता को बैठाकर हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव भी रहा है। बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से पिछले साल एविएशन में ग्रेजुएट अजीज बताती है कि ट्रेनिग के दौरान उन्होंने एक इंजन वाले हवाई जहाज को 200 घण्टी तक उड़ाया है।

आयशा अजीज अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता अब्दुल अजीज देती है । अजीज जब छोटी थी तो वह अपनी माँ के साथ श्रीनगर की हवाई यात्राएं करती थी। वह कहती थी मैं पायलट को देखकर बहुत खुश होती थी वह मुझे आकर्षित करते ते। जैसे जैसे मैं बड़ी हुई पायलटों के प्रति

मेरे मन मे आकर्षण भी बढ़ता गया और आखिरकार मैने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब में दाखिला ले लिया। जब आयशा के सबसे कम उम्र के स्टूडेंट पायलट बनने की खबर मीडिया में आई तो कई लोगो ने जश्न मनाया लेकिन कश्मीर के कुछ रूढ़िवादी लोगो को यह बिल्कुल भी ठीक नही लगा।

आयशा पूछती है कि अगर हमारे नबी मो’हम्मद सल्ला’हु अलै’हिअसल्लम की पत्नी हज’रत आय’शा रदि’यल्लाहो अन्हा जंग में ऊँट की सवारी कर सकती है तो मैं हवाई जहाज क्यो नही उड़ा सकती।

Leave a Comment