वनडे के बाद टी-20 में बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, मात्र इतने मैचों में किया कारनामा

बाबर आजम ने टी 20 इंटरनेशनल में एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। बाबर ने तीसरे टी 20 सीरीज में यह उपलब्धि को हासिल भी किया है।

उन्होंने 52 वी पारी मे यह कारनामा भी किया है। बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे भी छोड़ दिया है। जबकि कोहली ने इस कारनामे को 56 वी पारी मे किया है।3 मैच में सीरीज शुरू होने से पहले पा’किस्ता’न के कप्तान 26 साल के बाबर आजम ने ती 20 इंटरनेशनल के

babar azam

51 मैच कि 49 परीयो में 49 कि ओसत से 1940 रन भी बनाया है। सीरीज के पहले मैच में वो सिर्फ 2 रन ही बना सके थे। दूसरे मैच में बाबर ने 41 रन बनाए है। इस तरह से दो मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए है।

2 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्हे अंतिम मैचों में 17 रन कि जरुरत थी। वो अभी 29 रन बनाकर खेल रहे थे कि उन्होंने कोहली का भी रिकॉर्ड तोड दिया है।बता दे की इंटरनेशनल टी 20 में कोहली भी शतक नहीं लगा सके है।

babar azam

इसके आलावा बाबर आजम ने एक और शतक लगा दिया है। पाकि’स्तान और जिंबावमे के बीच तीन मैचों कि सीरीज अभी 1-1 से भी बराबर है। यह मैच जितने वाली टीम सीरीज को भी जीत लेगी।

Leave a Comment