बाबर आजम ने टी 20 इंटरनेशनल में एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। बाबर ने तीसरे टी 20 सीरीज में यह उपलब्धि को हासिल भी किया है।
उन्होंने 52 वी पारी मे यह कारनामा भी किया है। बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे भी छोड़ दिया है। जबकि कोहली ने इस कारनामे को 56 वी पारी मे किया है।3 मैच में सीरीज शुरू होने से पहले पा’किस्ता’न के कप्तान 26 साल के बाबर आजम ने ती 20 इंटरनेशनल के

51 मैच कि 49 परीयो में 49 कि ओसत से 1940 रन भी बनाया है। सीरीज के पहले मैच में वो सिर्फ 2 रन ही बना सके थे। दूसरे मैच में बाबर ने 41 रन बनाए है। इस तरह से दो मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए है।
2 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्हे अंतिम मैचों में 17 रन कि जरुरत थी। वो अभी 29 रन बनाकर खेल रहे थे कि उन्होंने कोहली का भी रिकॉर्ड तोड दिया है।बता दे की इंटरनेशनल टी 20 में कोहली भी शतक नहीं लगा सके है।

इसके आलावा बाबर आजम ने एक और शतक लगा दिया है। पाकि’स्तान और जिंबावमे के बीच तीन मैचों कि सीरीज अभी 1-1 से भी बराबर है। यह मैच जितने वाली टीम सीरीज को भी जीत लेगी।