घूमना फिरना कौन नही चाहता है , ऐसा नहीं है कि सभी लोग यह चाहते है । लेकिन जो लोग घूमना फिरना चाहते है , प्रकृति का आंनद लेना चाहते है वह सिर्फ़ अपने बजट के कारण आगे पीछे हो जाते है । कई लोग तो ऐसे भी है जो घूमने फिरने के लिए साल भर में अलग बजट तय कर लेते है । आज हम आपको ऐसी की चुनिंदा जगहों के बारे में बताएंगे ,जो आपके बजट के मुताबिक भी हो और सौंदर्य भी गजब का हो ,जिससे आपका पैसा वसूल हो जाए । आइए जानते है ।
सबसे पहले हम आपको अंडरेट्टाले चलते है। धौलपुर पहाड़ियों के बीच बसा यह छोटा गांव स्थित है।यह गांव खूबसूरती के लिए जाना जाता है । आप अंड रेट्टा आकर नोरा मड हाउस , सर् शोभा सिंह आर्ट गैलरी , अंड रेट्टा पॉटरी एन्ड क्राफ्ट सोसायटी और नोरा सेंटर फॉर आर्ट का दीदार लर सकते है । अगर आपके पास कम बजट है और घूमना चाहते है तो यह वेकेंड एन्जॉय कर सकते है । कब जाए – मानसून सीजन में हिमाचल जाना सही नही है न इसके मौसम के अलावा आप कभी भी जा सकते है ।

बिनसर :- उत्तराखंड के कुमांऊ पहाड़ीयों के बीच बसा य ह हिल स्टेशन मुख्य तौर पर वाइल्ड लाईफ सफारी के लिए काफी मशहूर है। य ह आपकी बजट के हिसाब से भी सही माना जा सकता है। यहाँ पर अधिकतर समय मौसम बेहतरीन होता है। इसे आप बिल्कुल भी मिस ना करे। यहाँ पर पहुँचने के सबसे सस्ता तरीका है बस। आप को नैनिताल से यहाँ के लिए आसानी से बस सेवा उपलब्ध है जाएगी। जून से दिसंबर तक का समय यहाँ पर घूमने के हिसाब से बेस्ट समय है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर , झीलों की नगरी उदयपुर घूमने को सजेस्ट करेंगे । ऐसे तो राजस्थान देश विदेश पर्यटकों के लिए हमेशा से फेवरेट में रह है । यह देश मे बेस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता रहा है । जयपुर और उदयपुर की सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ आपको करीब से राजस्थानी संस्कृति के बारे देखने को मिलेगा । इन दोनों जगहों पर अभी भी बड़ी तादाद में महल , झीलें मौजूद है और उदयपुर में प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलता है । यदी आप अच्छी डिश के शौकीन और शॉपिंग का शौक रखते है तो इन जगहों पर जरूर घूम सकते है ।

जयपुर पहुँचने के लिए ट्रैन , बस या हवाई सफर करके भी आ सकते है । दिल्ली से यह सफर 5 घंटे का है । आप अगर घूमने का प्लान कर रहे है तो बरसात के मौसम में जा सकते है । नवंबर से मार्च तक यहाँ घूम सकते है । “मुक्तेश्वर “:- अगर आप एडवेंचर का शौक रखते है तो मुक्तेश्वर का प्लान जरुर बनाएँ। यहाँ पर आपको कैपिंग, रैपलिंग , पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसे मजेदार ऑप्शन मिलते है।
यहाँ पर पहुँचने के लिए आपका काठगोदाम तक ट्रैन से पहुँचना होगा। वहाँ से बस सेवा उपलब्ध है। आपको यहाँ पर अक्टुबर से दिसंबर ,मार्च से जुलाई में जाना चाहिए। मांडू – यह मध्य प्रदेश में स्थित है । यह विध्यांचल पहाड़ियों के बीच स्थित है । यहाँ पर आपको पवास्तुशिल्प का बेहतरीन उदाहरण , बेहद खूबसूरत पहाड़ और ऐति हासिक विरासत का बेजोड़ संगम है । इसे मालवा का स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है ।
यहाँ पर साल भर सैलानियों का घूमने का तांता लगा रहता है । क्योंकि ये क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो वैली और मेघालय चेरापूंजी से मिलता जुलता है. यह बारिश में और भी खूबसूरत हो जाता है । आपको यहाँ पर पहुँचने के लिए ट्रैन बेस्ट तरीका है। यहाँ भी आपको बरसात के मौसम में जाना चाहिए वैसे अक्टूबर से मार्च से यह बेस्ट माना जाता है।

अमृतसर :- पंजाब का एक ऐतिहासिक शहर अमृतसर भी घूमने फिरने के लिए बेस्ट है। खाने के शौकीन है तो एक बार जरूर जाए। आपको यहाँ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लेकर वाघा बॉर्डर फिर जलियावाला बाग में घूम सकते है। आपका यहाँ कम पैसे में ही काम चल जाएगा। यहाँ का जायका भी एक दम बिंदास है। आप को यहाँ पर जाने के लिए दिल्ली से बस यादें ट्रैन आसानी से मिल जाएगी। आप यहाँ नवम्बर से जुलाई तक सैर कर सकते है।