मॉडल और अभिनेत्री सबा खान अब भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख कर चुकी है। वो भोजपुरी की सबसे चर्चित म्यूजिक कम्पनी वर्ल्ड वाइड रिकॉ’र्ड्स के साथ जुड़ गई है। कम्पनी ने सबा को कई तरह की प्रोजेक्ट्स के लिए साइन भी कर लिया है। अपनी सुन्दरता की वजह से
सबको दीवाना बनाने वाली सबा खान मुम्बई की रहने वाली है।इस बीच सबा ने एक्टर्स बनने के अपने मुश्कि’ल सफर पर खुलकर बात भी की है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जब उन्हीने इस बात को तय किया कि वो अभिनेत्री बनेगी यो उनके परिवार ने उनका साथ नही दिया।

उनके परिवार के लोगो ने यही कहा कि इस तरह का प्रो’फेशनल न चुने। जब उन्होंने बात नही मानी तो परिवार ने उनसे अपना रिश्ता ही तोड़ दिया। हालांकि अब भी उनका परिवार उनजे पैसों से ही चलता है। सबा खान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि
मुझे बचपन से ही अभि’नय करने का काफी ज्यादा शौ’क था। मैं एक मु’स्लि’म परिवार से भी आती हूं। हमारे यहां लड़’कियों को इस पेशे से जाने की इजाजत नही दी जाती है। मेरा परिवार मुझे हमेशा ही ताने मरता रहता था कि तुम फिल्मी जगत में कुछ भी नही कर

पाओगी, वो दुनिया तु’म्हारे लिए नही है। उन्होंने आगे बताया है कि जब मैं डांस क्लास में जाती थी तो मेरा परिवार काफी ज्यादा बु’रा भला’ कहता था लेकिन मैंने हार नही मानी और आज सँघ’र्ष करते हुए मैंने सभी को ग’लत सा’बित कर दिया है।