बिहार के बेटे साकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया मैदान पर सज़्दा और मांगी दुआ

किसी भी युवा बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अपने प्र’दर्शन से इतना ज्यादा मशहर हो जाए कि उसकी टीम जीत जाए। ऐसे ही बल्लेबाज सकीबुल गनी है जिन्होंने ट्रिप’ल सेंचुरी को लगाया है। गनी ने अपने फर्स्ट क्ला’स डेब्यू पर तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपने नाम को दर्ज किया है।

22 वर्षीय गनी ने कोलकाता के स्लॉट लेक स्टेडियम में मि’जोरम के खि’ला’फ खेल जा रहे र’णजी ट्रॉ’फी में इस करनेमे को अंजा’म दिया है। फर्स्ट क्ला’स क’रियर के पहले मुक़ा’बलेमे ध’मका करने के बाद एकदम से वो ला’इम लाइट में आ गए है।

सकीबुल गनी एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर स्टार बनकर उभर है। इस खिलाड़ी को स्टार बनने में उनकी माँ का योगदान रहा है। हम सभी इस बात को जानते है कि क्रिकेट के अच्छे बैट से 30 से 35 हजार रूपीए के आते ह। यह वो रकम थी जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली गनी के पास नही थे।

ऐसे में सवाल यह था कि अब गनी बैट कहा से खरदिते। इस मु’श्कि’ल वक्त में उनकी माँ ने अपने गह’ने गि’रवी रखकर बेटे को बैट दि’लाया। उन्होंने सपना देखा कि एक दिन उनका बेटा इस बैट से अपने सपने को पूरा करेगा। ग’नी को हथि’यार मिल गया था।

उन्होंने इस ह’थिया’र को अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में ऐसा चलाया कि दुनिया देखती रही। 22 साल के रणजी ट्रॉफी के मुका’बले में मि’जोर’म के खि’ला’फ 405 गेंद पर 341 रन ठोके। उनकी इस पारी में उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

Leave a Comment