ओवैसी को हैदराबाद के बाद महाराष्ट्र और बिहार में बड़ी कामयाबी, इम्तियाज़ जलील और अख्तरुल ईमान की मेहनत रंग लाई, बधाई दे

आपको बता दे, ओवैसी की पार्टी aimim महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक 2 सीट जीत चुकी है, इसमें मालेगांव से मौलाना कासमी और औरंगबाद से डॉक्टर गफ्फार क़ादरी लगभग जीत चुके है । वही बता दे, भायखला से aimim के उम्मीदवार को अभी कड़ी चुनोती मिलती हुई दिख रही है । वह फिलहाल तीसरे पायदान पर है, शिवसेना के उम्मीदवार पहले नम्बर पर जबकि एनसीपी के उम्मीदवार दूसरे नम्बर पर है । यही बात करे बिहार विधानसभा उप चुनाव की aimim के उम्मीदवार कमरुल हुदा जीत चुके  है । aimim को महाराष्ट्र से औरंगबाद सेंट्रल और भिवंडी से अभी भी उम्मीद है । हमारे साथ बने रहिए , ताज़ा जानकारी के लिए ।

आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के लिए हैदराबाद के बाद महाराष्ट्र से भी अच्छी खबर आ रही है । जानकारी के अनुसार AIMIM औरंगाबाद प्रत्याक्षी बड़ी लीड ले रहे है । उन्होंने पहली काउंटिंग से ही लीड लेना शुरू कर दिया । इम्तियाज़ जलील के सामने शिवसेना के चार बार से सांसद चंद्रकांत खैरे चुनाव लड़ रहे है । चंद्र कांत खैरे ने पहली औरंगबाद से 1999 में चुनाव जीत था । इसके बाद उन्होंने 2004 , 2009 और 2014 में बड़े अंतर से मोदी लहर में कांग्रेस को हराया था ।

औरंगबाद में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने प्रकाश अम्बेडकर की पार्टी वंचित अघाड़ी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है । बता दे , सय्यद इम्तियाज़ जलील औरंग बाद सेंट्रल से AIMIM के विधायक भी है । इम्तियाज जलील इस पूरे काउंटिंग में 6 बजे के करीब एक बार चंद्रकांत खैरे से जरूर पीछे हुए थे लेकिन उन्होंने उंसके बाद 9 हज़ार से ज्यादा के वोटों की बड़ी लीड ली । आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लि मीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी ओवैसी हैदराबाद संस दीय एरिये से एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है ।

ओवैसी की हैदराबाद से यह चौथी जीत है । ओवैसी के गढ़ में उनका मुकाबले में कोई नही टिका । हैदराबाद सीट पर ओवैसी के सामने प्रत्यक्षियों बीजेपी ने डॉक्टर भगवंत मान को उतारा था जबकि कांग्रेस की तरफ से फिरोज खान ओवैसी के सामने उम्मी दवार थे । बता से ओवैसी ने हैदराबाद सीट पर 4 लाख 81 हज़ार 475 वोट प्राप्त किए । बीजेपी के उम्मीदवार भगवंत मान 2 लाख 27 हज़ार वोट लेकर दूसरे पाय दान पर रहे ।

बता दे , हैदराबाद की सीट पर ओवैसी के परिवार का सन 1984 से ही कब्जा है ।ओवैसी ने हैदराबाद की सीट पर 2004 में पहली बार चुनाव लड़ा था । ओवैसी अब तक चार बार इस लोकसभा सीट से सांसद चुने गए है । ओवैसी ने 2014 में भी मोदी लहर में बड़ी जीत हासिल की थी। बता दे , हैदराबाद की लोकसभा सीट पर अब तक टोटल 17 बार लोकसभा के चुनाव हुए है जिसमे 9 बार AIMIM ने जीत दर्ज कर सकती है ।

owaisi

बता दे , हैदराबाद सीट पर ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी ने पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ा था ,जिसमें उन्हें भारी अंतरों से जीत मिली थी । ओवैसी के पिता ने लगातार 6 बार इस इस लोकसभा सीट से सांसद रहे थे ।उन्होंने अपने बेटे के लिए यह सीट 2004 में छोड़ दी थी । इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी जेरेट 1984 में मिली थी । तब से लेकर आज तक कांग्रेस ओवैसी के परिवार को टक्कर नही दे पाई है ।

Leave a Comment