दुबई के शाही परिवार में जन्मे राशिद शेख बेल्हास किसी पहचान के मोहताज भी नही है।बेहद कम उम्र में सोशल मीडिया में उनकी अच्छी खासी फेन फॉलोविंग भी है। यह बच्चा पैदा होते ही अरबपति भी बन गया था। रॉयल और लग्जरी लाइफ जीने के मामले में वह बड़े बड़े
दिग्गजों से भी बहुत आगे है।दुनियाभर में मिनिकिसक के नाम से मशहूर राशिद अभी महक 19 साल का है। इंस्ट्राग्राम पर उनके अभी 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोविंग है। जबकि उनके कार कलेक्शन में दुनिया की कुछ सबसे महंगी और लग्जरी गाड़िया भी मौजूद है।

इसके अलावभी आपको बता दे कि राशिद के पास लिमिटेड एडिशन की कई गाड़िया भी मौजूद है। उन्होंने अपनी ही पसंदीदा गाड़ी को मोडिफाई भी करवा रखा है। यहां तक कि राशिद का कलेक्शन देखने के लिए बॉलीवुड के बजरंग भाईजान सलमान खान खुद उनसे मिलने भी पहुँचे थे।
बता दे कि गाड़ियों के अलावा भी उनकव जानवरो से बहुत ही ज्यादा लगाव भी है। उनके खुद का अपना जू भी है। जिसमे करीब 500 से अधिक जानवर भी मौजूद है। राशिद कोमहँगे जूट पहनने का काफी ज्यादा शौक है। उनके कलेक्शन में 70 जोड़ी एयर जॉर्डन जूते भी मौजूद है।

राशिद ने अपनी पढ़ाई को दुबई के अंतरास्ट्रीय स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड विज्ञान मेभी पढ़ते है। राशिद के मुताबिक जो भो बड़ी हस्ती दुबई में आती है।वह उनसे जरूर मिलकर भी जाती है। वह उनके साथ अपनी फोटो को खिंचवाना बिल्कुल भी नही भूलती है।