माँ तुझे सलाम: पाकिस्तान के खिलाफ एक साथ लड़े थे बिस्मिल्लाह बानो के पांच बेटे, उम्र में शतक लगा चुकी है बिस्मिल्लाह

राजस्थान के नुआ गांव एक ऐसा खुशनसीब गांव है जहां के 5 भाइयों ने भारत पाक के बीच 1971 की जंग लड़ी थी। तब यह सेना में थे अलग अलग मोर्चा पर रहते हुए इन्होंने दु’श्म’न के दाँ’त ख’ट्टे क’र दिए थे।इनके दो अन्य भाई भी फौजी में थे।

इस परिवार की अब पांचवी पीढ़ी युवा सेना में कई जगहों पर तैनात है। इन भाइयों की माँ हजन बिस्मि’ल्ला इस बात पर फख्र करती है।108 सालो की बिस्मि’ल्लाह बानो के जेहन में आज फिर वही मंजर है जो 16 दिसम्बर 1971 का था। वो कहती है कि उन पर खबर की रेडि’यो पर सुनी थी।

बेटे से तो बात काफी दिन बाद हो पाई थी। सेनि’को के गांवों के लिए प्रसिद्ध नुआ गांव के पूर्व सै’नि’क मोह’म्मद नजर खान के 8 बेटे है। इनमे 7 बेटे सेना में बहादुरी दिख चुके है। इनमे सिपाही गौस मोहम्मद, हवलदार मकसूद खान, लियाकत खान, शौकत खान

और सदीक खान अलग अलग मोर्चे पर थे। इनमे पति फौजी मोहम्मद नजर खान रिटायर्ड हो चुके थे।बि’स्मिल्लाह बानो कहती है कि जिस मा के 5 बेटे ही यु’द्ध मे ल’ड़ रहे हो उसका क्या होगा लेकिन हम दुआ करते थे कि दु’श्म’नों के नापा’क इरादे

कामयाब न हों।इनके अलावा भी हाज’न बिस्मि’ल्लाह के पिता बिसाऊ निवा’सी एमन खान भी से’ना में रह चुके है। शा’दी ब्याह में जब भी यह परिवार के लोग आते है तो भा’रत पा’क यु’द्ध की चर्चा चलती है।

Leave a Comment