फिल्मी जगत की दुनिया मे भी फिल्मी सितारे के बच्चे भी अपने माता पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहते है। एक फ़िल्म मेकर इम्तिजय अली काफी ज्यादा टेलेंटेड भी रहे है। उनके गॉर्जियस बेटी इदा अली भी उनके नक्शेकदम पर चल’ना चाहती है।।
ईद भी अपने पिता की तरह फ़िल्म प्रोड्यूसर बनना भी चाहती है।बता दे कि इदा ने बहुत छोटी उम्र से ही निर्देशन ने अपने सपने पर काम करना शुरू कर दिया था।बता दे कि सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फेन्स भी है। वह वतर्मान में यह यूएई में अपनी पढ़ाई को कर रही है।

इम्तियाज अली की बेटी 15 साल की उम्र में ही प्रोड्यूसर बन गई थी। उन्होंने लिफ्ट नामक एक लघु फ़िल्म खुद लिखी और इसका डाइरेक्शन भी किया है।इम्ति’याज अली के प्रोडक्शन हाउस विंडो सीट द्वारा निर्मित यह शार्ट फ़िल्म हर
उम्र में प्यार और रिश्तो की गहरी कहानी है।पूरी फिल्म को एक लिफ्ट के अंदर शट किया गया है। जहाँ जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग भी आते है।हिंदुस्ता न टाइम्स को 2018 में दिए गए इंटरव्यू में उन्हीने कहा था कि लम्बे समय तक,

जबभी मै लोगो से मझसे पूछा कि मैं बड़ी होकर क्या बनना चाहती हु। मैं इसके बजाय यही बात कहूंगी की मैं लेखक बनना चाहती हूँ।