टिकटोक समेत 59 चाइनीज एप को भारत में बैन कर दिया गया है । इन 59 एप्लिकेशन में सबसे ज्यादा चर्चा टिकटोक पर हो रही है। जो पहले से ही काफी सुर्खियों में है । दरअसल, टिकटोक चाइनीज़ एप होने के साथ साथ ही कंटेंट की वजह से चर्चा में चल रहा है। टिकटोक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आम यूजर्स ने भी अपनी अलग पहचान बना रखी है।जिनके कई लाखो फॉलोवर्स है।
आइए जानते है कि भारत के टॉप 10 फॉलोवर्स के बारे में। 1. रियाज अली – रियाज़ अली फॉलोवर्स में सबसे ऊपर है। जिनके 42.9 मिलियन यानी 4 करोड़ 29 लाख फॉलोवर्स है। साथ ही उनके 2 बिलियन यानी 2 अरब है। 2. फैसल शेख – शेख के 31.5 मिलियन यानी 3 करोड़ 15 लाख फॉलोवर्स है। इनके 2 लाख है।

अर्शीफ़ा खान – खान ने भी टिकटोक की दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना रखी है। उनके फॉलोवर्स 2 करोड़ 83 लाख है ।निशा गुरगेन – निशा के 2 करोड़ 79 लाख फॉलोवर्स है।इनके लाइक्स की बात करे तो करीब 75 करोड़ लाइक्स है।5 . जन्नत जुबेर रहमानी – जन्नत जुबेर के 2 करोड़ 79 लाख फॉलोवर्स है। उनके लाइक्स 74 करोड़ है।
आवेज दरबार- आवेज दरबार के 25.8 मिलियन यानी 2 करोड़58 लाख फॉलोवर्स है। उनके लाइक्स करीब 1.1 बिलियनयानी 1अरब से ज्यादा लाख लाइक्स है। 7. समीक्षा सूद – समीक्षा के 2 करोड़ 43 लाख फॉलोवर्स है । 1 अरब से ज्यादा लाइक्स है

अवनीत कोर – अवनीत कोर के2 करोड़ 23 लाख फॉलोवर्स है । इनके 55 करोड़ लाइक्स है। 9. प्रियंका कोर -प्रियंका कोर के 2 करोड़ 24 लाख फॉलोवर्स है ।इनके 45 करोड़ लाइक्स है। 10.ब्यूटी खान- ब्यूटी खान के 2 करोड़ 13 लाख फॉलोवर्स है । इनके 63 करोड़ लाइक्स है।