झारखंड विधानसभा चुनाव के परि’णाम आने के बाद यह बात साफ हो चुकी है कि बी’जे’पी का इस बार सी’एम न’ही होगा। बीजेपी को इस साल राज्य विधानसभा चुनाव में पाँचवी हा’र हुई है। बता दे, झारखंड में मुक्तिमोर्चा और कोंग्रेस गठबंधन की सरकार बन चुकी है। और हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे । वह 29 दिसम्बर को शपथ ग्रहण करेंगे। झारखंड में गठबंधन ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें जेएमएम के खाते में 30, कोंग्रेस के खाते में 16 और आरजेडी को 1 सीट पर विजय प्राप्त हुई है।
वही झारखण्ड के 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर ही सि’मट गई। जबकि जेवीएम को 3 और आजसू के खाते में 2 सीटें गई है। अब झारखंड में उप मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री पद बनने के लिए उठा पटक शु रू हो चुकी है । जल्द ही हे मंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बन जायेंगे लेकिन सरकार को च लाने के लिए उसे उपमुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों की भी जरूरत होगी । इसको लेकर गठबंधन के भीतर तेजी से मं त्री बनने वालों के नाम सामने आने लगे है ।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार झार खण्ड में मु स्लिम उपमुख्यमंत्री देखने को मिल सकता है । सूत्रों के अनुसार कोंग्रेस गठबंधन में थी है और उसे उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है । जानकारी के अनुसार कांग्रेस की तरफ से डिप्टी सीएम बनना निश्चित है। लेकिन झारखंड काग्रेस के पर्यवेक्षक टीएम सिंहदेव ने ये बात साफ कर दी है कि कोंग्रेस की तरफ से कोई भी डिप्टी सीएम नही बनेगा।
सिंहदेव ने कहा है कि अभी तक उपमुख्यमंत्री के बारे में कोई बात नही हुई है। दरअसल काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोका है। इरफान अंसारी ने कहा है कि काग्रेस के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि उप मुख्यमंत्री कोंग्रेस का ही बने। अंसारी ने कहा है कि कोंग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका ग़ांधी और आरपीएन सिंह की भूमिका अहम है।

बता दे, भावी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शपथ ग्रहण से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिले । निश्चित तौर पर विभागों के बंटवारे के लिए भी कांग्रेस आलाकमान से भी हेमंत ने बात की होगी। हेमंत सोरेन 29 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण लेंगे। इनके साथ 50 विधायको का समर्थन होने का दावा पेश किया है।