1932 से लेकर 2021 तक ये 40 खिलाड़ी खेल चुके भारत के लिए क्रिकेट, देखें पूरी लिस्ट

आज हम क्रिकेट से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस कई भारतीयों ने अपना डेब्यू भी किया है। इन्ही में से एक थे मोहम्मद निसार। जो भारतीय टीम में खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर भी बने थे। निसार ने इस मैच में दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नामभी किए है।

भारतीय टीम के लिए पहला विकेट हासिल किया और दूसरा पारी में 5 विकेट चटकने का। यह दोनों ही रिकॉर्ड मोहम्मद निसार ने पहले टेस्ट में बना दिए थे।1932 से लेकर साल 2017-18 तक भारतीय क्रिकेट के 86 सालो के इतिहाज़ में अब तक 37 मु’स्लिम खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके है।

crick india

इनमें से कई ख़िलाडी ऐसे भी है रहे जिन्होंने विश्व जगत में न केवलबल्कि अपना भारतीय टीम का गौरव भी बढ़ाया है। इसमी मोहम्मद निसार, सलीम दुर्रानी, इफ्टखर पटौदी, मंसूर पटौदी, फारुख इंजीनियर,सबा करीम, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, इरफान पठान और मोहम्मद शमीजैसे

क्रिकेटर जगत में अपना एक अलग मुकाम भी बनाया है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में चार ऐसे मुस्लिम क्रिकेटर भी रहे है।जो टीम इंडियाकी कप्तानी भी कर चुके है। इनमें इफ्टखर पटौदी, गुलाम मोहम्मद,मंसूर अली खान और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नामभी शामिल है।

crick india

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इरफान पठान और यूसुफ पठान के अलावा सैयद वजीर अली और नजीर अली दो ऐसे मु’स्लिम भाइयों की जोड़ी है। जो एक साथ एकही मैदान में भी खेले है।इसके अलावा इफ्टखर पटौदी और मंसूर अली पटौदी भारतीय टीम की तरफसे खेलने वाले एकमात्र मु’स्लिम बाप और बेटे की भी जोड़ी है

Leave a Comment