राशिद खान ने भारत के पक्ष में दिया बयान, बोले- टेंशन मत लो भाई …. भारत मांग रहा अफगानिस्तान की जीत की दुआ

भारत के खिलाफ 66 रन से शिकस्त से अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान खासे नि’राश भी है।हालांकि राशीद खान का मानना है कि बड़ी हार का असर टीम की लय पर नही पड़ेगा क्योंकि भारत देश एक वर्ल्ड क्लास टीम है। उन्होंने कहा है कि अब न्यूज़ीलैंड के

खिलाफ मैच उनके लिए क्वाटर फाइनल जैसा हो गया है। भारत भी इसी मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ भी मांग रहा है। क्योकि अगर कीवी टीम में इस मैच में नही हारी तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुचना भी अ’स’म्भव हो ही जाएगा।

cricket news ind vs afg rashid khan

इसमी सुपर12 के ग्रुप 2 से अब तक पा’किस्ता’न ही ऐस टीम है जो सेमी’फाइ’नल में अलनी जगह को पक्की कर भी पाई है। इस ग्रुप से दूसरी और अंतिम टीम के लिए न्यूजीलैंड की दावेदारी सबसे मजबूत न’जर भी आती है। न्यूज़ी’लैंड केवल ही पा’किस्ता’न की टीम से हा’रा है।

उसके बाकी के मैच भी कमजो’र टीमों से है। इस मैच के बाद राशिद खान ने कहा है कि मुझे ल’गता है कि भारत के खि’ला’फ हा’र से मनो’बल पर भी ज्यादा फर्क भी पड़ेगा। हमे पता है कि भारत सर्वश्रेष्ठ टीमो ने से एक है। हम उसी तरह से तैयारी भी करेंगे और उसी मान’सि’कता के साथ मे उतरेंगे।

cricket news ind vs afg rashid khan

न्यूज़ीलैंड के खि’लाफ मैच हमारे लिए क्वाटर फाइनल में भी जो सकता है। हम जीते तो अच्छे रन रेत के कारण सेमी’फा’इनल में पहुँच ही सकते है। राशीद खान नेआगे कहा है कि खेल का मजा लेने पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। हम अपने खेल का पूरा मजा लेंगे

Leave a Comment