क्रिकेट खेल दुनिया मे हर कोने में खेला जाता है। जिसके फैन्स भी पूरी दुनिया मे है। इस समय इंग्लैड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है। इस चेम्पियनशिप में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे है। इंगलेंड के ऑलराउंडर डेन इब्राहिम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है।
बता दे कि सेंसेक्स की ओर से खेलने उतरे इब्राहिम ने डेब्यू मैच में यार्कशर के खिलाफ 134 गेंदों पर 55 रन की बेहतरीन पारी को भी खेला है। इसके साथ ही इब्राहिम काउंटी चेम्पियनशिप के 131 साल की इतिहाज़ में कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।

बता दे कि इब्राहिमकी उम्र महज अभी 16 साल 299 दिन है। इनसे पहले यह रिकॉर्ड बिलाल शफ़ायत के नाम था जिन्होंजे काउंटी चेम्पियनशिप में 16 साल ओर 360 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी भी खली थी।
बता दे कि बिलाल ने नॉटिंघषयर के खिलाफ साल 2001 में यह उपलब्धि को हासिल किया था। बिलाल ने 72 रन की पारी खेली थी।ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने इब्राहिम के उस वीडियो को शेयर जब किया है उन्होंने अर्धशतक की पारी को पूरा किया था।

इब्राहिम ने अर्धशतकीय पारी में 7 चौके भी लगाए है। उन्होंने 114 गेंदों पर 50 रनको पूरा किया है। ससेक्स ने उनके इस विडवो को भी शेयर किया है जिसमे वह शानदार तरीके से गेंद को ड्राइव ओर क्लिप कर रहे है।