ICC विश्व कप 2019 का आगाज़ हो चुका है और पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है । हम आपको इंग्लैंड में हो रहे 10 ऐसे क्रिकेटरों से मिलवाएँगे जो अपने दम पर ही अपनी टीम को जीत दिला सकते है । इस लिस्ट हम सबसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को रखते है । कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर है । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भारतीय टीम के लोए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी है । दूसरे नंबर पर हम बात करते है आस्ट्रेलिया के सलामी और तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर की ।
वह विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते है और अभी वो 1 साल बाद क्रिकेट के मैदान में लौटे है । अभी उनकी फॉर्म जबरदस्त है। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए थे । तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज अगुआ रबाडा आते है ।वह आईसीसी की विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आते है । ब ता दे , हाल ही मैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले में वह दूसरे पायदान पर थे । वह अपनी टीम को शुरुआती विकेट दिलवाते है ।

चौथे नंबर पर चैम्पियन ट्रॉफी जीताने वाले फखर जमा आते है । वह तेज़ तर्रार खि ला ड़ी है जो शुरू में रन बनाते है । पाँचवे नंबर पर आते है इंग्लैंड के विकेटकीपर और ओपनर बल्लेबाज जोनी बेस्टरो । उन्होंने आईपीएल में 10 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे । 6 नंबर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्ले बाज रोज़ टेलर का नाम आता है । वह कीवी की बैटिंग लाइन अप की जान कहे जाते है । वह जब तक क्रीज पर रहते है जब तक विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव रहता है । सातवे नंबर पर आते है वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ।
वह बल्लेबाजी , गेंदबाजी और फील्डिंग कमाल की करते है । रसेल वह खिलाड़ी है जो किसी भी टीम से मैच छीन सकते है । वह इस बार अपनी टीम को विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । दसवें नंबर पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर ने जा रहे है उस स्टार खिलाड़ी का नाम राशिद खान है । उन्हें इंग्लैंड की पीचे काफी रास आती है क्योंकि वह यहा पर काउंटी में काफी क्रिकेट खेलते है । वह तेजी से रन बनाने में भी माहिर है । वह अफगानिस्तान टीम का इस आईसीसी वर्ल्ड कप में ट्रम्प कार्ड हो सकते है ।