देश मे इस वक़्त बेरो’जगारी अपने चरम पर है । बेरोज’गारी से प’रेशान युवा वर्ग आज अपने ने बहुत नीचे की योग्यता वाली जॉब करने में बिल्कुल भी नही हिच’किचा रहा है । आज का युवा चाहता है कैसे भी करके वो जॉब प्राप्त कर ले । नौकरी से जुड़ा पश्चिम बंगाल का ताजा मामला हैरा’न कर देने वाला है ।
दरअसल बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अ’स्पताल में डोम के केवल 6 पदों के लिये आवेदन मंगाए गए थे , इसकी योग्यता थी 8 वी पास । सरकारी अस्प’ताल के इन 6 पदों में करीब 8 हज़ार आवेदन मिले । इसमें सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात यह रही कि इस आठवी पास पद के लिए इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेड्यूट ने भी फॉर्म भरा ।

कोलकाता के ऐन आर एस मेडिकल कॉलेज के लिए पिछले साल दिसम्बर में अस्पताल ने फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रयोगशाला सहायक या डोम भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे ।इस पद के लिए 8 वी पास और 40 साल उम्र सीमा तय की गई थी । और मासिक वेतन 15000 तय किया गया था ।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारी ने कहा कि जब अभ्यर्थी द्वारा भेजे गए आवेदन की स्क्रुटनी की गई तो पता चला कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी में 100 इंजीनियर के अलावा 500 स्नात्कोत्तर और 2200 स्नातक शामिल है । अ;स्पता’ल ने 84 महिला उम्मीदवार समेत 784 अभ्यर्थियों को 1 अगस्त 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया है ।

एन आर एस मेडिकल कॉलेज के अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि कई आवेदक नौकरी की योग्यता के हिसाब से ज्यादा पढ़े लिखे है । उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इंजीनियरिंग, परास्नातक और स्नातक डिग्री धारकों ने इस पद के लिए आवेदन किया हो ।