मिलिए इंग्लैंड के 10 मुस्लिम क्रिकटरों से जिन्होंने खड़े किए रनों के पहाड़ तो कोई बना नंबर 1 आल राउंडर, नंबर 2 बना कप्तान

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमे दोनों टीमो 1-1 बराबरी पर है। इंग्लैंड की टीम में हाल ही में हसीब हमीद का नामभी शामिल है। लम्बे समय से इंग्लिश टीम से दूर रहे हसीब ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीतमें अहम भूमिका को भी निभाया है।

हमीद समेत कुल 12मुस्लिमक्रिकेट इंग्लैंड के लिए भी खेल चुके है। आइये जानते है उनके बारे में। 1. इफ्तिखार अली खान पटौदी,, इस सूची में पहला नाम इफ्तिखार पटौदी है। जिन्होंने इंग्लैंडक्रिकेट टीम के लिए केवल तीन टेस्ट क्रिकेट मैच भी खेले है।इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम में चले भी गए

england muslim cricketer

जहाँ वह टीम में बतौर कप्तान भी खेलरे है। 2. नासिर हुसैन …. इंग्लैंड क्रिकेट टीम में सबसे सफल मुस्लिम ख़िलाडी नासिर हुसैन मने भी जाते है।नासिर हुसैन ने 96 टेस्ट क्रिकेट और 88 वनडे क्रिकेट मुकाबले भी खेलरे है। वह साल 1999 से 2003 तक इंग्लेंड क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे है।

नासिर हुसैन का सम्बंधभारत से भी रहा है। 3. कबीर अलीतेज गेंदबाज कबीर अली अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत बहुत ही ज्यादा दमदारअंदाज में कई थी। उन्होंने एक टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेटी और 14 वनडे क्रिकेट में 20 विकेटी को हासिल भी किया है।

england muslim cricketer

इनमें ओवैस शाह, साजिद महमूद, अमजद खान, अजमल शहजाद,मोइन अली, आदिल रशिद, हसीब हमीद, जफर अंसारी और शाकिब महमूद का नाम भी शामिल है।

Leave a Comment