मोहम्मद फखरुद्दीन की ईमानदारी को आप भी करेंगे सलाम, गलती से खाते में आए 40 हज़ार लौटाने के लिए पैदल चल …..

भले ही दुनिया में बुराई का स्तर कितना भी बढ़ गया हो लेकिन आज भी कुछ दुनिया मे ऐसे लोग बचे है।।जिसने ईमानदारी का नाम जिंदा है। ऐसा ही एक मामला फलौदी तहसील के देदासरी गांव में देखने को मिला। जहाँ एक वृद्ध

मोहम्मद फखरुद्दीन ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक में 40 हजार रुपए को लौटा दिया है। बता दे कि मोहम्मद फखरू डीन का फलोदी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है। वो दिन पहले बैंक में अपने रूपए लेने के लिए आए थे।

उन्होंने 76 हजार की निकासी पर्ची भरकर दी। बैंक केशियर ने गलती से फखरुद्दीन को 40 हजार रुपए ज्यादा दे दिए। घर जाकर फखरुद्दीन ने जब रुपए गिने तो इन रुपयो ने 40 हजार रूपए ज्यादा निकले थे। इस पर उन्होंने बैंक से सम्पर्क किया और वह बैंक वापस गए।

दूसरे दिन जब फ़ख़रुद्दीन ने अपने बैंक डायरी मैनेजर को बताई और उनको वापस पैसे वापस दिए। इस बात को लेकर मैनेजर ने उनका शुक्रिया अदा किया।उन्होंने कहा कि मेरा ईमान ही मेरी ईमानदारी है। बैंक ने मौजूद ग्राहकों ने तालिया बजाकर स्वागत किया।

उनकी इस मिसल की हर तरफ तारीफ की जा रही है और से सो’शल मीडि’या पर काफी ज्यादा उनके वा’यर’ल हो रहा है। आज के दौर में जब लोग एक रुपया भी मिल जाए तो छोड़ते नही है। ऐसे में चाली’स हजार रुपए वापिस कर देना अपने आप मेबहुत बड़ी ईमा’नदारी की मिसाल है।

Leave a Comment