डॉक्टर मरियम अफीफा बनी भारत की पहली मुस्लिम न्यूरोसर्जन, देश-विदेश से मिल रही बधाईया

आज के दौर में मुस्लिम बेटियां ने अपने देश और परिवार का नाम रोशन कर रही है। डक्टर मरयम अफीका अंसारी ने न्यूसर्जन बनकर एक नया रिकॉर्ड को कायम किया है। उन्होंने इस बात को कर दिखाया है कि लड़कियां किसी फील्ड में कम नही है।

डॉक्टर मरयम अंसारी का न्यूरोसर्जन बनना इस लिहाज से और ज्यादा खास हो जाता है क्योकि मुस्लि’म महिला न्यूरोसर्जन बन्नई वाली पहलीं मुस्लिम महिला बन गई है। बता दे कि डॉक्टर मरयम आ।सारी साल 2020 मेआयोजित की गई नीट की परीक्षा में 137 वी रैंक को हासिल किया है।

उन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ सँघर्ष करने की बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। मरयम ने इस खुशी के मौके पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा है कि अब में मिसि मरयम से डॉक्टर मरयम बन गई हूं।मेरा वाइट कोट पहनना और स्टेथोस्प्कोप से मरीज को चैक करने का सपना पूरा हो गया है।

मरयम की शिक्षा की बात की जाए टी महाराष्ट्र के मालेगांव में पूरी की।इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने हेदरा’बाद का रुख कर लिया। यहाआकर 10 तक पढाई की।इसके बाद मरयम नेहेदराबाद की मशहूर यूनिवर्सिटी उस्मानिय में एडमिशन लिया। यहां सेउन्होने एमबी’बीएस किया और जनरल सर्जरी में मास्टर की डिग्री को हासिल किया।

दसवीं क्लास में मरयम गोल्ड मेडलजीत चुकी है।अपनी सफलता से मरयम ने एक मिसाल को कायम किया है।इस बात को साबित कर दिया कि मेहनत ईमानदारी और कड़े संघषों के साथ कोई भी काम नामुमकिन नही है।

Leave a Comment