देश मे आए दिन ईमानदारी की मिसाल देखने को मिलती है। राजस्थान के कोटा जिले में इन दिनों ऑटो रिक्शा ड्राइवर फिरोज खान की ईमानदारी के चर्चे काफी ज्यादा हो रहे है। कोटा रेलवे स्टशन सअपने घर जाने के लिए ऑटो में बैठा हुए एओ शक्श
बैग को ऑटो में ही छोड़ दिया गया था। उसके बैग को न तो उसको ध्यान रहा और न ही ऑटो ड्राइवर को इसका ध्यान रहा।ऑटो ड्राइवर जब सुबह रो’जा रखने के बाद सेहरी में ऑटो की सफाई करने के लिए देखा तो उस बैग में सोने का हार रखा हुआ था। उसने इस बात को
ऑटो यूनियन को बताया इनके बाद उस शक्स को बैग से मालिक को लौटा दिया। बैग के मालिक अशोक ने बताया है कि उसके बैग में कीमतीसमान सहित डेढ़ लाख रूपए का सोने का हार था। इस बात की सूचना फ़िरोह खान ने यूनियन अध्यक्ष भुवेन्द्र सक्सेना
और सम्भागीय अध्यक्ष अनीस राइन को दी। इसके बाद ऑटो ड्राइ’वर यूनियन पहुँच औरऑटो यूनियन जे साथ महाराणा प्रताप कॉलोनी के लिए निकल पड़े। यहां कॉलोनी में अशोक नगर के घर पहुँचकर बैग ऑटो में भूलने की बात कही तो

अशोक नागर ने इसकी बात की। यहां वार्ड नुम्बर 42के पार्षदहुकुमचंद मौके पर बुलाया और शख्स का बैग उसजो सौपा। फिरोज खान के पुर्र कोटा में चर्चा में बने हुए है उन्होंने ईमानदारी की मिसाल को पेश किया है।