मुस्लिम बन गई थी गोविंदा की माँ साध्वी, पिता ने गोविंदा का मुँह देखने से मना कर दिया था, उसके बाद …

गोविंदा फ़िल्म जगत के एक ऐसे अभिनेता है जिन्हें दर्शकों ने हर हाल में पसंद किया है। वह जो भी कम करते है उसे सराहा भी जाता है। उन्होंने अपनी मासूमियत और अपनी कॉमेडी से लोगो को दीवाना भी बनाया हुआ है। गोविंद ने फिल्मी दुनिया मे कभी किसी का सहारा नहीं लिया।

उन्होंने खुद ही मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुँचे है। बताया जाता है कि गोविंदा के पिता फिल्मी दुनिया से रहे है। इसलिए उन्होंने अपने लिए इसे मैदान को चुना। बता दे कि गोविंदा 21 दिसम्बर 1963 में मुम्बई में पैदा हुए। उनके पिता का नाम अरुण आहूजा था। वह पँजाब जे रहने वाले थे।

govinda mother and father

गोविंदा के पिता ने एक मु’स्लि’म महिला से शादी की थी। उनका नाम नजीम था। जब गोविंदा की माँ ने अरुण आहूजा से शादी की तो उन्होंने अपना ध’र्म को बदल दिया। उन्होंने धर्म बदलने के बाद नाम निर्मला देवी रख लिया था। गोविंदा की माँ अभिनेत्री थी।

लेकिन बाद में वह साध्वी बन गई।गोविंदा के पिता अपने आखिरी दिनों में बहुत ही ज्यादा प’रे’शा’न भी रहा करते थे। पैसो की तंगी की वजह से वह अपना ढंग से इ’ला’ज न’ही क’रवा पाए। पैसे की कमी की वजह से उनकी फिल्मों का फ्लाप होना था।

govinda mother and father

गोविंदा अपने 6 भाई में से सबसे छोटे थे। घर मे पेसो की वजह से गोविंदा के पिता घर छोड़कर चले गए थे। गोविंदा ने फिल्मी जगत का रुख किया।आज गोविंदा के पास सब कुछ है।

Leave a Comment