हसीब अहमद ने लगाए लगातार 3 शतक, क्रिकेट दुनिया में मचा तहलका, इंग्लैंड के सबसे युवा क्रिकेटर, मिला ‘ब्रिटिश मुस्लिम अवॉर्ड’

Country चैंपियनशिप 2021 के अंतर्गत ग्रुप ए मे Worcestershire का मैच Nottinghamshire से हुआ।इस मैच में Worcestershire की टीम ने दूसरी टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी मे 145.1 ओवर कि बल्लेबाजों करते हुए 436 /10 रन बनाए है।

Worcestershire की तरफ से जेक लिब्बी ने 217 गेंदों पर 10 चोके और 2 छक्के जड़ते हुए 117 रन कि शतकीय पारी जबकि मिचेल ने 111गेंदों पर 7 चोके कि मदद से 59 रन कि अर्धशतकीय पारी को खेला है। इसके अलावा बर्नार्ड ने 58 रन बनाए, जोसफ ने 61 रन , जेक लिच ने 84 रन का सहयोग भी दिया है।

haseeb ahmed cricketer england

Nottinghamshire। की तरफ से वाईट ने 114 रन देकर 4 विकेट लिए है। चैपल ने 88 रन देकर 2 विकेट हासिल किए है। इसके जवाब में पारी मे बल्लेबाजी करने उतरी Nottinstershire कि टीम ताश के पत्तो कि तरह सिर्फ 276 रन बनाकर बिखर गई है।

बता दे कि हसीब हमीद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी के दौरान 111 रन कि आकर्षक पारी को खेला है। इनके अलावा टॉम ने 62 रन जबकि क्लर्क ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।इसके बाद खेलने आईं Nottinghamshire की टीम को बैन स्टेलर और हसीब हमीद कि जोड़ी ने शानदार

haseeb ahmed cricketer england

शुरूआत भी दिलाई है। दोनों ने 109 ओवर कि बल्लेबाजी करते हुए 236 रन कि साझेदारी करते हुए पहले विकेट लिए है। हालंकि मैच के चोथे दिन मैच को ड्रो घोषित कर दिया गया है। हसीब हमीद भी मोहम्मद युसूफ, यूनुस खान और अमला कि तरह शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है।

Leave a Comment