हाशिम अमला 38 साल की उम्र में नहीं मान रहे, बना रहे है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, अब इंग्लिश काउंटी में रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी लह दिया था।

हालांकि जब भी हाशिम अमला काउंटी और टी 20 लीग के लिए क्रिकेट को खेलते हुए नजर भी आए है। इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप में वह सर्रे के लिए खेल भी रहे है।वह इस टीम के खिलाड़ी ही नही बल्कि कप्तान भी है।

बता दे कि हाशिम अमला काउंटी चैम्पियनशिप में 2021 में वह जबरदस्त फॉर्म में भी दिख रहे है।अमला ने इस टूर्नामेंय मे अब तक 687 रन अपना नाम भी कर चुके है। उन्होंने 10 टेस्ट की 15 परियों में 52.85 की शानदार औसत से रन भी बनाए है।

इस दौरान वह एक दोहरे शतर्क समेत 2 शतक भी बना चुके है। अमला ने हेम्पशायर के खिलाफ 367 गेंद पर 215रन की शानदार पारी भी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने ग्लुस्त्रशायर के खिलाफ 347 गेंदों पर 173 रन भी बनाए थे।

हाशिम अमला ने साल 2019 में एस्ट और वनडे दोनों ही प्ररूपो को अलविदा भी कह दिया है। उनके नाम वनडे में सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार, 6 हजार और सात हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वह साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में एक सेंचुरी ही नही बल्कि ट्रिपल सेंचुरी भी बनाई है।

इसके अलावा अमला में 124 टेस्ट में 46.6 की औसत से 9282 रन भी बनाए है। वही 181 वनडे में उनके नाम 8113 रन भी दर्ज है। अमला ने 44 टी 20 में 33.6 की औसत से 1270 रन भी बना चुके है।

Leave a Comment