पिता चला रहे थे बस, तभी बेटी ने फोन पर कहा- पापा मैं IAS बन गई

हरियाणा के बहादुर गढ़ की रहने वाली प्रीति हुड्डा ने हिंदी मीडियम से पेरप और इंटरव्यू को देकर यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया है। इसके बाद वह जब आईएएस के लिए चुनी गई तो प्रीति के खुशी के आँसू भी नही सम पाई। प्रिर्ति के पिता दिल्ली परिवहन निगम में बस चलाते थे और

जब उन्होंने अपने पिता को आईएएस बनने की जनाकारी दी तो उसी समय वी बस चला रहे थे। उनके पिता को भी बहुत ज्यादा खुसी हुई है।इस बीच बीबीसी से बात करते हुए प्रीति ने बताया है कि मुझे कभी भी इस बात की उम्मीद नही थी कि मैं सिविल सेवा की तैयारी करूंगी। मैं अपने परिवार में इतनी ज्यादा पढाई करने वालीपहलीं ही लड़की हूँ।

ias officer preeti hooda

उन्होंने आग कहा है कि मेरे पापा का सपना था कि मैं आईएएस बनू। इस बारे में ज्यादा पता चला कि तैयारी कैसे की जाए और एम फील करने के बाद मेने तैयारी को भी शुरी कर दिया।यूपीएसी के एग्जाम की तैयारी को लेकर प्रीति हुड्डा ने बताया है कि लगातार ही 10 घण्टे की तैयारी के बजाए थोड़ा सोचकर दिशा तय करके पढाई करने की जरूरत भी होती है।

तैयारी के साथ साथ ही मस्त करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। तैयारी करते वक्त फिल्में देखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। कॉन्फिडेंस के साथ ही धीरे धीरे सेलेब्स को पूरा भी करे और बहुत सारी किताबे पढ़ने के बजाए सीमित ही पढ़िए। लेकिन उनको बार बार ही पढ़ना चाहिए।

ias officer preeti hooda

उन्होंने आगे बताया है कि मेरे पापा कभी भी मुंह पर तारीफ नही करते है लेकिन जब मेरा रिजल्ट आया और जब मैने उनसे कहा कि मैं आईएएस बन गई हूं उन्होंने कहा कि शाबाश बेटा, मैं बहुत खुश हूं।

Leave a Comment