वर्ल्ड कप :- आईसीसी ने मुजीब उर रहमान का वीडियो शेयर करते हुए फैंस से पूछा – बताओ मुजीब ने कौन सी बोल डाली है ?

विश्व कप 2019 का अब तक आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है । लेकिन अभी भी किसी भी टीम की सेमीफाइनल में पक्की जगह हुई है । माना जा रहा है कि ऑस्ट्रे लिया विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन सकती है । बहरहाल 24 जून को विश्व कप का 31 वा मैच खेला गया था ,जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मध्य खेला गया था । इस मैच में टॉस अफगानिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को बुलाया ।

बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए । इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 200 रन ही बना सकी । इस मैच में बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर साकिब उल हसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को मैच जीता दिया । उन्होंने 51 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए ,वो विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला ।

उनका विकेट अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने लिया । साकि ब उल हसन को जिस गेंद पर मुजीब ने आउट किया उसकी गुत्थी विश्व कप कराने वाली आईसीसी के लिए पहेली बन गई है । दरअसल आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से पूछा है कि क्या आपको मुजीब की यह गेंद के बारे में पता है ? अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने बांग्लादेश के आल राउंड र साकिब को 29.2 ओवर में एलबीडब्लू आउट किया था ।

इस मैच के बाद आईसीसी ने यह वीडियो शेयर किया । उन्होंने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुजीब की इस गेंद को उनके फैंस पहचान कर बताए । मुजीब के एक्शन को शेयर करते हुए आईसीसी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि “आप सभी इस वीडियो को देखें और पहचान करके बताए कि मुजीब ने अपनी गेंदबाजी में क्या बड़ा बदलाव किया है ? इस गेंद को साकिब तो नही समझ सके लेकिन आप इसके बारे में बता सकते है ।

आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया वह स्लो मोशन में है । यह वीडियो बॉल फेंकने से पहले रुक जाता है । उन्होंने फैंस को तीन ऑप्शन भी दिए है जिसमे गुगली ,कैरम बॉल और ऑफ ब्रेक है । वीडियो के अंत मे इसका जवाब भी दिया गया है जिसमे बता या गया है कि यह कैरम बोल थी । आपको बता दे ,मुजीब लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे है उन्होंने इस मैच में 39 रन देकर 3 विकट लिए थे।

Leave a Comment