आईसीसी 2019 विश्व कप का आगाज़ हो चुका है । 2019 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले जैसे कि भविष्यवाणी की जा रही थी कि छोटी टीमें बड़ा उलटफेर कर सकती है । वो अब देखने को भी मिल रहा है । वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ही बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को पटखनी दे दी है । यह विश्व कप का पांचवा मैच था , अभी तक कोई भी एशियाई टीम पूरे ओवर भी नही खेल पाई थी । लेकिन बांग्लादेश टीम ने एशियाई का मान रखते हुए न केवल 50 ओवर खेले बल्कि 300 पार का आंकड़ा भी पहुँचाया ।
साउथ अफ्रीका की मजबूत बॉलिंग लाइन उप के सामने बांग्लादेश ने बेहतरीन बल्ले बाजी की । बांग्लादेश टीम ने 330 रन बनाए जिसमें आल राउंडर शाकिब उल हसन ने 75 रन जबकि मुशफिकर रहमान ने 78 रन बनाए । बांग्लादेश की टीम के निचले क्रम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को 330 रन तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया । लेकिन बंगलादेश टीम के हीरो रहे उनके सबसे पुराने आल राउंडर साकिब उल हसन । उन्होंने अफ्रीका के एडम मार्कम का विकेट लेकर सबसे तेज 5 हजार रन और 250 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।
बता दे ,ये उपलब्धि अब तक केवल 4 खिलाड़ियो के ही नाम है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम श्री लंका के ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का आता है । इसके अलावा शाहिद अफरीदी , जेक कालिस और अब्दुल रज्ज़ाक का नाम शामिल है । सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में कुल 13 हजार से ज्यादा रन बनाए है और 323 विकेट लिए है । वही अफ्रीका के खिलाड़ी जैक कालिस ने 11 से अधिक रन और 273 विकेट लिये है। इन सभी मे शाकिब की उपलब्धि सबसे अलग और रोचक है ।उन्होंने मात्र 199 मैचों में ही यह करना किया है जो कि सबसे तेज रिकॉर्ड है ।