साउथ अफ्रीका के 40 वर्षीय दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है । वह विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी है ,जिनकी उम्र 40 वर्ष 100 दिन है । किसाउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया के शनिवार को इस विश्व कप का आखिरी मुकाबला खेलना है । यही मैच अफ्रीका का इस विश्व कप 2019 का आखिरी मैच और उनके स्पिनर इमरान ताहिर का आख़िरी अंतराष्ट्रीय वनडे मैच होगा । इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहा 12 वा विश्व कप कुछ क ड़वी तो कुछ सुनहरी यादें जरूर लेकर जा रहा है ।
वह शनिवार को अपना आखिरी अंत राष्ट्रीय वनडे मैच खेलेंगे यह उनके लिए खुशी का पल होगा । इसके अलावा उन्हें यह जरूर कसक रहेंगी की उनकी टीम विश्व कप में अच्छा पर फॉर्म नही लर सकी । बता दे , साउथ अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ी विश्व कप शुरू होने से पहले ही चो टिल हो गए थे जिसका खा मियाजा उनकी टीम ने भुगता है , यह उनकी टीम द्वारा इस विश्व कप में दिए गए परफॉर्मेंस से पता चलता है । साउथ अ फ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने इस विश्व मे आते है कि रि कॉर्ड आने नाम किए थे ।

इमरान ताहिर विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी बने तो वही अफ्री का के कप्तान ने उन्हें पारी का पहला ओवर दिया । यह भी इमरान ताहिर ने विश्व कप में रिकॉर्ड बनाया। वह इन विश्व में पहले स्पिनर बने जिसनें किसी टीम को पह ला ओवर फेंका था । ताहिर ने पहले पारी का पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लेकर रिकार्ड भी बनाया था । ऐसे तो इमरान ताहिर को उनके विकेट लेने के बाद के सेलिब्रेशन से भी याद किया जाता है । ताहिर के फैंस उनके इस विकेट लेने के सेलिब्रेशन को नही भू ला सकते है ।
ताहिर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच होगा । इमरान ताहिर ने सन्यास को लेकर बयान दिया था कि अब उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया है । वह अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेलेंगे ।बता दे , ताहिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 वा मैच खेलेंगे । अफ्रीका के इस जादुई स्पिनर ताहिर ने मीडिया से कहा कि हम भी इस विश्व का आखिरी मैच जीतना चाहते है ।हम सम्मान के साथ इस विश्व कप से अलविदा होना चाहते है ।
ताहिर ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अच्छी तैयारी की है । उन्होंने कहा में रा भी यह आखिरी वनडे मैच होगा और यह बहुत ज्यादा भावनात्मक होने वाला है । ताहिर ने कहा मैंने आख़िरी मैच के लिए तैयारी की है । उन्हों ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अन्तराष्ट्रीय मैच खेलने को मिला । यह मेरा सपना था जो पूरा हुआ । मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं । मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी मदद की ।

ताहिर ने अफ्रीका क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर भी बात रखी । उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नही हु क्योंकि यहां पर युवा , प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है । ताहिर ने दावा करते हुए आगे कहा कि मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि आने वाले युवाओं को टेलेंट है वह समय के साथ साथ सही हो जाएगा । अफ्रीका ने ये भी कहा कि हम सब लोग अफ्रीका को जहाँ देखना चाहते है उन जैसे युवाओं की अफ्रीका के पास खिलाड़ी मौजूद है वह अनुभव के साथ सही हो जाएगा ।
बता दे , इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका टीम से साल 2011 में वनडे कैरियर की शुरआत की थी मभवः अब तक खेले 106 वनडे मैच में 172 विकेट ले चुके है। इमरान ताहिर दुनियाभर की कई क्रिकेट लीग में खेल चुके है ।इमरान ताहिर का जन्म 27 मार्च 1979 को पंजाब(लाहौर) में हुआ। ताहिर ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 नवंबर 2011 को किया । बता दे , इमरान ताहिर ने क्रिकेट में अलविदा होने से पहले एक बयान में सभी चाहने वालो का भी शुक्रिया अदा किया है।
The Proteas play Australia in their final @cricketworldcup match on Saturday. It's been a disappointing campaign but every effort is being put in to finish on a winning note #ProteaFire #CWC19 #AUSvSA pic.twitter.com/HB2T8cV0Gw
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 5, 2019
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2015 में खेला था । पहला वनडे 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जबकि T-20 डेब्यू 2 अगस्त 2013 को किया । बता दे , इमरान ताहिर ने दर्जनों क्रिकेट कॉउंटी की ओर से मैच खेलें है। वह पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की अगुआई वाली आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते है। ताहिर कई क्रिकेट लीग से जुड़े हुए है जिनमें Chennai super kings , Durham , Guyana Amazon warrior , Multan Sultans , Nelson Mandela Bay Gaints , Sylhet Sixers ।