साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का 21 वा मुकाबला कार्डिफ में खेला गया था जिसे आसानी से प्रोटियाज ने अपने नाम कर लिया । साउथ अफ्री का ने अफगानिस्तान को हराकर 9 विकेट से जीत दर्ज की । पहली जीत के साथ ही अफ्रीका के 3 अंक हो गए । इस मुकाबले में अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप में बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। एक पारी में 4 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर पहले खिलाड़ी बन गए । उन्होंने दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन , शेन वार्न , मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड के तोड़ दिया ।
2019 क्रिकेट विश्व कप के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी इमरान ताहिर ने विश्व कप में 5 पांचवीं बार 4 से अधिक विकेट चटकाए है । ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और शेन वार्न , पाक के अफ़रीदी और श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 4-4 बार 4-4 विकेट चटकाए है । अगर मैचों के हिसाब से ये आंकड़े देखे तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे मजबूत दिखते है ,उन्होंने 13 मैचों में 4 विकेट 4 बार हासिल किए है ।
इमरान ताहिर ने 5पांचवी बार 4 विकेट लेने में 18 मैच खेले है जबकि दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने 17 मुकाबले , अफ़रीदी ने 27 मुकाबले और मुरलीधरन ने 40 मुकाबले खेले है । इमरान ताहिर को मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। ताहिर ने अपनी फिरकी में अफगानी बल्लेबाजो को उलझाए रखा बता दे , इमरान ताहिर पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे है । उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में पाकिस्तान में क्रिकेट खेला था । बाद में अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को सवारने के लिए वह पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका मव शिफ्ट हो गए थे।
उन्होंने अपने लिए पहले क्लब में जगह बनाई फिर अफ्रीका की टीम में रेगुलर खिला ड़ी बन गए । उनकी गेंदबाजी का लोहा बड़े बड़े दिग्गगज मानते है । ताहिर ने इस विश्व कप में बिना खेले ही एक रिकार्ड अपने नाम किया था , वह था विश्व कप में सबसे उम्र दराज खिलाड़ी के खेलने का । वह 40 वर्षीय उम्र में अफ्रीका की टीम को बड़ी उपलब्धि दिला रहे है जो सराहनीय जरूर है ।