इरफान पठान और युसूफ पठान की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत लीजेंड्स ने फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को हरा दिया। इरफान पठान अपने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी कर जीत में अहम भूमिका निभाई। इरफ़ान पठान ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। वही युसूफ पठान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी जबरदस्त की।
युसूफ ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। युसूफ पठान बल्लेबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। युसूफ ने 5 छक्कों और 4 चौको की मदद से 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। वही युवराज ने भी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर भारत को 181 रन तक पहुंचाया। रायपुर में भारत लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच रॉड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का फाइनल मैच खेला जा रहा है।

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह फाइनल मैच में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी भी खेली है। चौथे नम्बरपर बल्लेबाजी करते हुए युवराज ने 40 गेंदों में 4 चोक और चार छक्के की मदद से 60रनों की पारी भी खेली है। युवराज इस सीरीज में जबरदस्त मैच खेल रहे है।
पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे यूसुफ पठान ने युवराज सिंह का अच्छा साथ निभाया है। दोनों के बीच 47 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी हुई है। इस बीच पठान ने सिर्फ 24 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से पछड़ा भी है। उन्होंने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए है।

इससे पहले युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ सैमीफाइनल मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की थी। युवराज ने 20 गेंदों में महज 49 रन बनाए।युवराज सिंह ने अपनी पारी में कुल 6 छक्के लगाए जिसमे से 5 छक्के उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में ही जड़ दिए है।
वही दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ युवराज ने22 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाएथे। इस पारी मेउन्होने 2 चौके और 6 छक्के लगाए है। यूवी ने दक्षिणअफ्रिक के तेज गेंदबाज जे डर डी ब्रुएँ न के गेंदों पर लगातर चार छक्के जड़े थे।

इसके बाद युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई है।