जानिए कौन थे आलिम हक़ीम, जिन्होंने अमिताभ से लेकर ब्रूस ली तक के हेयर-कट किये थे

आलिम हकीम एक बहुत ही बड़े पॉपुलर बॉलीवुड हेयर द्रसेज है। जिनके पास क्रिकेक्टर से लेकर बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गज हेयरकट के लिए आते थे। लाकिम क्या आपने इस बारे में।सोचा है कि पुराने जमानर के एक्टर दिलीप कुमार, सुनीलदत्त और

अभिताभ बच्चन से लेकर तमामं सेलेब्स के बालों को कौन काटता था। उस वक्त हकीम कैरानवी 60,70,80,90 के दशकि में हेयरड्रेसिंग का ट्रेंड शुरू किए गए थे जिसको आलिम हकीम बरकरर रखे हुए है। हकीम बहुत ही फेमस इंडियन सेलिब्रिटीहेयर स्टाइलिश थे।

indian hairdresser hakim kairanvi

जिनका 28 मार्च 1984 में महज 39 की उम्र में इंते’क़ा’ल हो गया था इस बात को कहा जाता है कि लोग भले ही चले जाते है लेकिन उनका किया हुआ काम उन्हें जिं’दा रखता है। वैसे भी कुछ हकीम जो ने कर दिखया था।हाल ही में उनके बेटे आ’लिम हकीम ने

सोशल मीडिया पर पिता की 38 वी पु’ण्यतिथि पर एक बहुत ही प्यार से पोस्ट करके याद किया है। उन्होजे इंस्ट्रा’ग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेरे लिए हमेशा मेरे पापा एक हीरो की तरह रहेंगे। अभि’ताभ बच्चन की मूवी मर्द का हेयर स्टाइल भी हकीम केव’रानी ने किया था।

indian hairdresser hakim kairanvi

उनके पास क्ला’इंट भारत से ही नही बल्कि विदेशसे भी आते थे। उन्होंने कई सालों तक होटल ताज महल मुम्बई में काम भी किया है। इसके बाद उन्होंने अपने घर की बालकनी में एक छोटा सा सैलून खोला। जिसका नाम हकीम रखा।

Leave a Comment