IPL टीम पूरे विश्व की सबसे बड़ी टीम है ।इस तिमने क्रिकेटरों की जिंदगी कोभी बदल दिया है । आज हर लगभग अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहता है। इसके पीछे दो मुख्य कारण भी है।
पहला यह है कियस लीग में क्रिकेटरों की मौजूदगी और दूसरा ढेर सारा पैसा। आईपीएल 2021 की नीलामी में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाज छाए रहे है। टीम हर विकेट लेने वाले और सबसे किफायती गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने भी चाहती है।

आईपीएल जहाँ पर शुरू से ही बड़े हिट लगाने की कोशिश भी करते है। वहां पर किफायती गेंदबाजी करना काफी ज्यादा मुश्किलभी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको 5 टॉप गेंदबाज के बारे मेबताने जा रहे
है। #1.राशिद खान- आईपीएल में सबसे किफायती गेंदबाज राशीद खान है।जो अफगानिस्तान की टीम के है । सनराइजर्स टीम हैदराबाद ने उनको हर सीजन में नीलामी में खरीदा था। रशिद अब तक 62 IPL मैचों में SRH का प्रतिनिधित्व भी कर चुके

है। #इसके साथ ही राशीद के नाम 75 विकेट दर्ज है। साल 2021 सीजन में पर्पल केप जितने के बाद शीर्ष दावेदारो में से एक भी माने जा रहे है। 2.अनिल कुंबले- 100 ओवर फेकने वाले भरतीय गेंदबाज
में कुम्बले ने सबसे कम इकोनॉमी से रन भी दिए है।दाए हाथ के दिग्गज लेंग स्पिनर कुंबले ने RCB के लिए भी खेलते है और उन्होंने फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी

की है। #3.मुथैया मुरलीधन- इस श्रीलंकाई दिग्गज काआईपीएल करियर ज्यादा लम्बा नही रहा है। फिर भी उन्होंनेअपने गेंदबाजी कौशल से आईपीएल मेंअपना प्रभाव डाला है । बता दे कि मुरलीधन ने 66 IPL मैच खेले
है। #4. सुनील नरेन- उन्होंने अपने करियर में केकेआर का प्रतिनिधित्व किया ह। नरेन की इकोनॉमी रेट डेनियल विटोरी के ही समान है। नरेन ने आईपीएल में 450 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी भी की

है। #5. डेनियल विरोटी- न्यूजीलैंड के यह खिलाड़ी 5 नम्बर है। विटोरी ने अपनी करियर में 34आईपीएल मैच को खेला है। आईपीएल के दौरान सबसे अच्छी चीज उनकी 6.78 की इकोनॉमी भी रही है।