दुनिया के यह मुस्लिम क्रिकेटर IPL 2021 की निलामी में बने करोड़पति, अब IPL में मचायगे धमाल

आईपीएल 2021 के खिलाडियों को नीलामी लग चुकी है । इस नीलामी में 292 खिलाड़ी है जिनमे 164 भारतीय ओर125 विदेशो क्रिकेटर शमिल है। इस साल कि नीलामी से मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने खुद को दूर भी रखा है।

वहीं शकिब का बेस प्राइज 20 लाख रुपए है। दो करोड़ के बेस प्राइस वाले में शकिब के अलावा 10 और खिलाड़ी भी शमिल है।बता दे कि इसमें हरभजन सिंह, मैक्सवेल, केदार जाधव, स्टिवस्मिथ, मोइन अली, सेम बिलिंग्स, लियम प्लंकेट, जीनरोय, मार्क वूड और कोलिन इंग्रम भी शमिल है।

sakib ul hasan
sakib ul hasan

इस बार नीलामी मै मुस्लिम खिलाड़ी शमिल होने वाले कि लिस्ट में शलीब अल हसन, मोइन अली, मुस्टफि जुर, आदिल रशीद, मोहम्मद अजरूद्दीन, मुजतुबा, युसूफ, नौशाद शेख, अली खान, नुर मोहम्मद, मोहम्मद सैफुद्दीन,रहमनुल्लहा गुरबाज,

मोहम्मद तहा, शम्स मुलानी, तनवीर संघा, जीशान अंसारी, करीम जनात,अरमान जाफर, परवेज रसूल, अजीम काजी और शोएब खान का नाम भी शामिल है। आईपीएल कि नीलामी में शमिल हुए शाहरुख खान का बेस प्राइज

moien ali
moien ali

भी शानदार रहा है इस बीच उन्होंने कहा जा कि मुझे लगता है कि मेरे अंदर एक प्राकृतिक क्षमता है। जिसको वजह से मैं बड़े शॉटस लगाता हूं।

Leave a Comment