देश-दुनिया में एक्टिंग की दुनिया का सिकंदर इरफान खान , जीवन मे कड़ा संघर्ष कर बने थे सफल एक्टर, ये तस्वीरें देती हैं गवाही

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ। एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले इरफान को बॉलीवुड में काफी संघ’र्ष का सामना करना पड़ा । बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इरफान खान ने पिछले साल अप्रैल में दुनिया को अल’विदा कह दिया। वह न्यूरोएं’डोक्रा’इन ‘ट्यू’मर से पी’ड़ित थे।

इरफान भले ही आज इस दुनिया मे नही है लेकिन उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा। अगर हम इरफान खान के पूरे नाम के बारे में आपको बताए तो उनका पूरा नाम इरफान अली खान था न जन्म जयपुर में 7 जनवरी 1967 को हुआ। एक जमींदार परिवार में जन्म होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड की मुश्किल राह चुनी ।।

irrfan khan

इरफान खान के पिता का नाम जागीरदार खान था। जो टोंक जिले के खजुरिया में टायर का बिजनिस करते थे । उनकी माँ सईदा बेगम टोंक हाकिम परिवार से ताल्लुक रखती थी ।

कम ही लोग इरफान की संघ’र्ष के दिनों को याद करते है । उन्होंने खर्चा चलाने के लिए एसी ठीक करने से लेकर ट्यूशन पढ़ाने जैसे काम किए हज । जब वो पहली बार AC ठीक करने के लिए लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना के यहां गए थे।

irrfan khan

हालांकि जमीदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले इरफान का बचपन मे सपना एक क्रिकेटर बनने का था लेकिन माता पिता ने उनका साथ नही दिया। जिसके बाद वो एनएसडी में स्कोलरशिप मिलने के बाद एक्टिंग करने की ठान ली थी।

एनएसडी करने क्व दौरान उनकी मुलाकात सुतापा से हुई । 23 फरवरी 1995 को उन्होंने सुतापा से शादी की। इसके बाद सलाम बॉम्बे से इरफान ने डेब्यू किया । हालांकि फिल्म में उनका रोल काट दिया गया था । 2000 में इरफान को द वारियर फ़िल्म से पहचान मिली ।

फिर 2005 में रोग फ़िल्म कर सुर्खिया बटोरी । उन्होंने स्लम डॉग मिलेनिर, पान सिंह तोमर, द लंच बॉक्स, पीकू, तलवार और किस्सा कैसे मूवी ने अपनी एक्टिंग की अमित छाप छोड़ी जो उन्हें उनकी जिंदगी भर याद दिलाती रहेगी ।

Leave a Comment