इस बार की यूपीएसी की परीक्षा में 761 उम्मीवारों में से 27 मुस्लिम स्टूडेंट्स ने बाजी भी मारी है। इन उम्मीवारो मे 20 लड़के है वही 7 मु’स्लिम ल’डकिया है। इन लड़कियों में एक ऐसी मुस्लिम महिला भी सदफ जिन्होंने बिना कोचिंग के इस उपलब्धि को हासिल भी किया है।
इस परिणम में इकबा’ल रसूल जो कुप’वाड़ा के रहने वाले है । उन्होंने 611 वी रैंक को हासिल भी किया है। इसमी वसी’म ने भी रैंक को हा’सिल किया है।इनके अलावा भी आईए’एस टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने भी सफ़लता को हासिल भी किया है।या रिया डाबी को टॉप 25 की लिस्ट में 15 व स्थान भी मिला है।

उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा परीक्षा में साल 2015 मेंडाबी ने टॉप भी किया है।आपको बता दे कि टीना डाबी ने अपनी बहन की खुशी को ट्वीट करते लिखा है कि मुझे यह बात बताते हुए बहुत ही ज्यादा खुशी भी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी का
यूपीएससी परीक्षा में 15वी रैंक को हासिल भी किया है। संघ लोग सेवा आयोग की सिविल सेवा के एग्जम के इस बार के टॉपर शुभम कुमार रहे है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक भी किया है। जाग्रति अवस्थी ओवर ऑल सेकंड रैंक

हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में भी टॉपर है। उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक में ग्रेजुएशन भी किया है। टॉप में 25 उम्मीदवारों में 13 पुरूष और 12 महिलाए भी है।