जावेद हबीब स्टाइलिश हेयर की दुनिया मे वो इंसान है जिनका जिक्र और उनकी जेयर कटिंग हर किसी को याद भी करते है। हबीब के हाथों सेहेयर कटिंग करवाना हरकिसी का एक सपना होता है।
हबीब नाम से देशभर में 115 शहरों में लगभग 850 सैलून और 65 हेयर एकेडमी भी चलती है। हबीब ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक दिव्यांग नाइ से बाल कटवाकर लोगो का दिल जीत लिया है।

क्योकि किसी ने नही सोचा था कि जावेद हबीब हेयर एन्ड ब्यूटी लिमिटेड का मालिक यह भी करसकता है।जावेद हबीब ने बीते दिन ही अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो मेजावेद पहले तो अपने बाल कटवाते है फिर बाद में उस नाई के अपने हाथों से बाल काटते है।सोशल मिडिया पर कई यूजर्स हबीब की तारीफ कररहे है।

कुछ लोगो ने उनके इस काम को बेहद ही अच्छा बतौया है। इसके अलावा भी कई लोगो नेउनके इसदिल जीतनेवाले काम के लिए सलाम किया है।