पा’किस्ता’न के पूर्व दिग्गज ख़िलाडी और कप्तान शाहिद अफरीदी 41 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलने के लिए एक बार फिर तैयार है। वो दुनियाभर की टी 20 लीग और टी 10 लीग टूर्नामनेट एवरेस्ट प्रीमियम लीग में बड़े बड़े शॉट लगाते हुए भी दिखाई दिए है। आफरीदी काडमांडू इलेवन की और से भी खेलेंगे।
इस टीम में नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लमिचने भी है। लामी छाने भी आईपीएल सहित दुनिया भर की लीग में भी उतर चुके है। बता दे कि संदीप ने एक वीडियो में जारी कर शाहिद अफरीदी का स्वागत भी किया है। लामी छाने ने कहा है कि काठमान्डू किंग्स इलेवन में खिलाडी आपको यहां मैदान पर खेलते

देखने के लिए भी बेताब है। मैं भी इस बात को मानता हूं कि नेपाल दौरे पर टूर्नामेंट के दौरान आपका समय शानदार बीतने वाला भी है। इससे पहले शहीद अफरीदी और संदीप के साथ पाकिस्तान सुपर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियम लीग भी खेल चुके है। पा;किस्ता’न के पूर्व कप्तान शहीद
अफरीदी ने कहा है कि यह काठमांडू की मेरी पहली यात्रा भी होगी। मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित भी हूं और आने के लिए भी उत्सुक हूं। अफरीदी के अगर टी 20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 326 मैच में 4395 रन भी बनाए है।

एक शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ा है। स्ट्राइक रेट 154 का है । वो 252 छक्के भी लगा चुके है। इसके अलावा उन्होंने टी 20 344 विकेटी चटके भी लगाए है। 7 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन भी है।