हमारे देश मे टेलेंटेड लोगो की कमी नही है। हर जगह पर कोई न कोई जरूर मिल ही जाता है । कोई शख्स कलाकरों में है तो कोई इससे भी महान व्यक्ति है जिनको हर कोई देखना और जानना भी पसंद करते है। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे लोगो को ढूंढ पाना बहुत आसान हो गया है।
आज बात ऐसे कलाकार की है जिसकी बुलेट की दीवानगी ने उसे कुछ करने के लिए प्रेरित भी किया है । इस शख्स ने अपनी खुद की रॉयल इन्फिलिड बुलेट को लकड़ी से ही बना डाला है। यह उनकी पसंद Bike है जिन्होंने इसको बनाया है।

केरल के रहने वाले जिदहीन करुलाई नामक शख्स ने लकड़ी की यूनिक और खूबसूरत bike को बनाया है । पेशे से इलेक्ट्रिशियन जिदहीन ने करीब 2 साल के मेहनत के बाद इस bike को तराशा है।
उनकी इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान भी है और उनकी तारीफ करते हुए थक भी नही रहे है ।इनकी video सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिदहीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि

उन्होने इस बाइक को बनाने के लिए तीन प्रकार की लकड़ियों का प्रयोग किया है। टैंक बनाने के लिए रोजवुड और टीक को use किया गया है। वही टायर के लिए लकड़ी mleshiya से मंगाई गई है। इस बाइक को पहली बार देखने पर भी नही लगती है कि यह bike लकड़ी की बनी हुई है।