मो’हब्ब’त में इं’सान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला पा’कि’स्तान के ला’हौर में भी देखने को मिला।जहां एक भा’रतीय महिका ने अपने पति की मौजूदगी में आपने प्रे’मी से नि’काह भी कर लिया। वह धर्म बदलकर
और इस शादी को महिला के पति ने अपनी मर्जी से भी कराया है। दरअसल गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पा’किस्ता’न ज’त्थे के साथ गई को’लकाता की एक महिका ने पाकिस्तान में आपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली। महिला ने अपने पति की अनुमति से प्रेमी के साथ
पुलिस की मौजूदगी में ला’हौर की म’स्जि’द में नि’का’ह भी किया। महिला ने शादी करने से पहले इ’स्ला’म ध’र्म को कुबू’ल किया। हालांकि शादी के बाद महिका पा’कि’स्तान में न’ही रह पाई है। उसका वी’जा ख’त्म होते ही उसे भार’त वापस भी आना पड़ा।पहले वह प’ति को लेकर भारत भी आ गई।
पासपोर्ट के मुताबिक बता दे कि कोलकाता की रहने वाली महिला का जन्म लखनऊ में हुआ।वह बीते 17 नवंबर को अटा’री के रास्ते सीमा पार कर पा’कि’स्तान में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए ज’त्थे के साथ गई थी।

जब 23 नवंबर को यह जत्था लाहौर पहुचा तो वह महिला वहां के मोहम्मद इमरा’न के पास पहुँच गई उसने अपने दस्ता’वेज भी तै’यार करवाए। उनसे अगले दिन ही उससे निकाह भी कर लिया । उसने अपना नाम प्रवी’ण सुल’तान भी रखा।